1. कामिसारियट, रसद विभाग 2. यंत्रालय 1. (अ) वह विभाग जिसके द्वारा सेनाओं तथा सैनिक चौकियों को भोजन व अन्य दैनिक आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाई जाती हैं। (आ) इस प्रकार की सेना के प्रभारी अधिकारियों का निकाय। 2. सन् 1946 तक सोवियत संघ का एक सरकारी विभाग या मंत्रालय।
Commission
आयोग, कमीशन एक अथवा अनेक व्यक्तियों का वह निकाय जिसे कोई विशिष्ट कार्य सौंपा गया हो। इसकी स्थापना संविधान, विधान मंडल अथवा मुख्य कार्यकारी द्वारा कुछ विशिष्ट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की जाती है। उदाहरणार्थ (1) संविधान के उपबंधों के अनुसार गठित वित्त आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, निर्वाचन आयोग इत्यादि, (2) वे जो संसद अथवा राज्य विधान मंडलों की विधियों के फलस्वरूप निर्मित होते हैं जैसे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, तथा (3) वे जो सरकार के कार्यकारी आदेश द्वारा नियुक्त किए जाते हैं जैसे, वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग।
Commissioner
आयुक्त, कमिश्नर 1. कुछ देशों में, विशेष कार्य के लिए नियुक्त आयोगों के सदस्य। 2. भारत के कुछ राज्यों में, कुछ जिलों को मिलाकर गठित एक प्रशासनिक इकाई (जिसे मंडल या कमिश्नरी कहते हैं) का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी। 3. सार्वजनिक सेवा विभाग या ब्यूरों का प्रधान अधिकारी जैसे श्रम आयुक्त, आयकर आयुक्त।
Commission of enquiry
जांच आयोग, जाँच कमीशन किसी विशेष समस्या की जाँच करने एवं प्रतिवेदन देने के लिए नियुक्त किए गए विधायी या प्रशासनिक अधिकारियों अथऴा गैर-सरकारी सदस्यों का मंडल।
Commission on Human Rights
मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकार कमीशन (संयुक्त राष्ट्र) 1. सन् 1946 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा की आर्थिक व सामाजिक परिषद् द्वारा श्रीमती ई. रूजवेल्ट की अध्यक्षता में मानव अधिकारों के घोषणा पत्र का प्रारूप तैयार करने के लिए गठित आयोग। 2. सन् 1966 के मानव अधिकार प्रसंविदाओं के अंतर्गत स्थापित एक स्थायी आयोग।
Committee of Supply
विनियोग समिति विशेषकर ब्रिटेन में, वार्षिक राजकीय व्यय के अनुमानों पर विचार-विमर्श एवं स्वीकृति के लिए गठित पूरे सदन की समिति।
Committee of the whole House
संपूर्ण सदन समिति किसी विशिष्ट विधेयक या मुद्दे पर विचारार्थ सदन का एक समिति के रूप में कार्य करना। इंग्लैंड में प्रायः ऐसी समिति का गठन वित्त विधेयक पर विचार करने के लिए किया जाता है। यह समिति अपना पृथक् अध्यक्ष चुनती है तथा इसकी कार्यवाही के लिए इसके अपने अनौपचारिक नियम होते हैं।
Committee on Ways and Means
अर्थोपाय समिति इंग्लैड में वित्तीय साधनों को जुटाने के प्रश्न पर विचार करनेवाली समिति जो वास्तव में पूरे सदन का ही परिवर्तित रूप होती है।
Common good
सामान्य हित दे. General good.
Common law
सामान्य विधि ब्रिटेन के न्यायालयों द्वारा मान्यता-प्राप्त जनता के अधिकारों और कर्तव्यों को विनियमित करने वाली अलिखित विधि जो सामान्य नीति-रिवाज़ों पर आधारित है।