बहुदलीय, मिला-जुला, संयुक्त संगठन विभिन्न राजनीतिक दलों, व्यक्तियों अथवा राज्यों का किसी सामान्य उद्देश्य या कार्य की पूर्ति के लिए निर्मित अस्थायी संगठन।
Coalition government
मिली-जुली सरकार, बहुदलीय सरकार, संविद सरकार वह सरकार जिसका गठन विधान मंडल के विभिन्न प्रमुख किंतु अल्पमत वाले राजनीतिक दलों द्वारा मिलकर किया जाता है जो मिलकर बहुमत का दावा करने में सफल होते हैं। इस प्रकार की मिली-जुली सरकार को गठित करने की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब किसी राजनीतिक दल को आम निर्वाचन के परिणामस्वरूप विधान मंडल में स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं होता।
Co-belligerent
सहयुद्धकारी ऐसा राज्य जो किसी अन्य राज्य के युद्ध में भागीदार होना स्वीकार करे।
Codification
संहिताकरण अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में प्रचलित प्रथाओं एवं संधिगत नियमों को व्यवस्थित रूप देकर लिपिबद्ध करना।
Code of conduct
आचार संहिता राजनीतिक दलों संसद सदस्यों अथवा प्रशासनिक अधिकारियों आदि के लिए आचार-व्यवहार या सदाचार की नियमावली।
Coldwar
शीतयुद्ध द्वितीय महायुद्ध के उपरांत साम्यवादी गुट एवं पश्चिमी राष्ट्रों के मध्य व्याप्त तनावपूर्ण संबंधों की स्थिति जिसमें संसार दो गुटों में बंट गया और सेनाओं एवं शस्त्रों का प्रयोग न होते हुए भी दोनों गुट एक दूसरे के प्रति प्रचार माध्यमों, आर्थिक नीतियों एवं सैन्य गठबंधनों के द्वारा वैमनस्यपूर्ण वातावरण बनाए रहे।
Collective guarantee
सामूहिक गारंटी वह दायित्व जो विभिन्न राष्ट्र किसी अंतर्राष्ट्रीय समझौते अथवा संधि के अंतर्गत किसी राज्य को उस राज्य पर विदेशी आक्रमण किए जाने की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करने के लिए वहन करते हैं। इसी प्रकार की गारंटी किसी देश के तटस्थीकरण के संबंध में भी होती है।
Collective intervention
सामूहिक हस्तक्षेप अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने के लिए कुछ राष्ट्रों द्वारा सामूहिक रूप से किसी राज्य के विरुद्ध की गई कार्रवाई जो सैनिक कार्रवाई का रूप भी धारण कर सकती है और जिस राज्य के विरूद्ध की गई है, उसकी स्वतंत्रता या प्रादेशिक अखंडता के प्रतिकूल होती है। संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सातवें अध्याय के अंतर्गत की जाने वाली रक्षात्मक कार्रवाई भी सामूहिक हस्तक्षेप का दृष्टांत है। दे. intervention भी।
Collective measures
सामूहिक उपाय संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अंतर्गत राष्ट्रों के समूह द्वारा किसी अपचारी राज्य के विरुद्ध की गई किसी प्रकार की संयुक्त अथवा एकीकृत कार्रवाई। ऐसे राज्य के विरुद्ध सुरक्षा परिषद् द्वारा आर्थिक शास्तियाँ तथा प्रतिबंध लगाना या सैनिक कार्रवाई करना अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में सामूहिक उपाय के स्पष्ट उदाहरण हैं।
Collective recognition
सामूहिक मान्यता कुछ राष्ट्रों या राष्ट्रों के समूह द्वारा लिया गया वह संयुक्त निर्णय जिसके अंतर्गत वे किसी नवस्थापित राज्य के अंतर्राष्ट्रीय अस्तित्व को अथवा किसी राज्य में नवस्थापित सरकार या शासन को औपचारिक रूप से मान्यता प्रदान करने का निश्चय करते हैं।