कैथोलिक धर्म, कैथोलिकवाद मुख्यतः रोमन कैथोलिक चर्च के सिद्धांतों पर आधारित दर्शन या चिन्तन।
Caucus
काकस, गुट किसी राजनीतिक दल के ऐसे मुख्य और प्रभावशाली सदस्यों की चौकड़ी जिसके हाथों में नेताओं का चुनाव, महत्वपूर्ण पदों के लिए उम्मीदवारों का मनोनयन और नीति निर्धारित करने तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय करने की शक्ति केंद्रित रहती है।
Cavalier
कैवेलियर इंग्लैंड में चार्ल्स प्रथम के शासनकाल में सम्राट के समर्थकों को इस नाम से संबोधित किया जाता था। इसका तात्पर्य राजतंत्रवादियों से है। आगे चलकर यही लोग टोरी कहलाए।
Ceasefire
युद्धविराम युद्धरत राज्यों की सेनाओं के मध्य आपसी समझौते के अंतर्गत अथवा एकपक्षीय निर्णय के द्वारा अस्थायी रूप से युद्ध बन्द करने की स्थिति।
Censor
संसर सेंसर वह प्रशासकीय अंग जो समाज में मुक्त विचार अभिव्यक्ति अथवा संदेशवाहन पर नैतिकता अथवा मूलभूत मान्यताओं एवं सिद्धांतों के मानदंड के अनुसार उनका निरीक्षण कर अंकुश लगाने का कार्य करता है, जैसे, आपातकाल में नागरिकों के पत्राचार, पुस्तकों और समाचारपत्रों का निरीक्षण। भारत में फिल्मों का नियमित रूप से फिल्म सेंसरबोर्ड द्वारा निरीक्षण करने के बाद ही उन्हें सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए प्रमाणित किया जाता है। अधिनायकतंत्र में यह सरकारी अंग सभी सरकार विरोधी प्रकाशनों पर नियंत्रण कर नागरिकों की मूलभूत स्वतंत्रताओं का भी दमन करता है।
Censorship
सेंसर कार्य सरकारी तंत्र द्वारा पुस्तकों, फिल्मों इत्यादि का निरीक्षण कर उनमें से आपत्तिजनक अंशों को हटा दिए जाने का कार्य।
Censure
परिनिंदा 1. विधान मंडल के किसी सदन में किसी सदस्य अथवा दल के आपत्तिजनक कार्यों के विरुद्ध प्रस्तुत किया गया निदा-प्रस्ताव। 2. किसी सरकारी अधिकारी के विरुद्ध भर्त्सना की कार्रवाई। दे. Censure motion भी।
Censure motion
परिनिंदा पस्ताव संसदीय शासन-प्रणाली के अंतर्गत विरोधी दल के नेता या अन्य किसी दल के नेता द्वारा इस प्रकार का प्रस्ताव रखा जाना कि सरकार अमुक नीति या कार्यक्रम में असफल रही है और सदन उसका तिरस्कार करे। यह प्रस्ताव अविश्वास प्रस्ताव के समान है।
Central government
केंद्रीय सरकार किसी देश की वह सरकार जिसके अंतर्गत समस्त राज्य प्रांतीय सरकारें कार्य करती हैं तथा जिसमें राज्य की सर्वोच्च सत्ता निहित रहती है। संघात्मक शासन व्यवस्था में संघ सरकार को केंद्रीय सरकार कहते हैं और इसका अधिकार-क्षेत्र संविधान द्वारा निर्धारित रहता है।
Centralism
केंद्रवाद शासन-व्यवस्था का ऐसा सिद्धांत जिसमें केंद्रीकरण का प्राधान्य हो अर्थात् जिसमें प्रमुख या अधिकांश शक्तियाँ केंद्रीय सरकार में केंद्रित हों और प्रांतों या स्थानीय शासन-इकाइयों को कम अधिकार प्राप्त हों। सोवियत संघ में साम्यवादी दल के संगठन व कार्य सचालन में इस सिद्धांत को प्रधानता दी गई थी। वहाँ इसे लोकतांत्रिक केंद्रवाद कहा जाता है। इसका अर्थ था कि निर्णय हालांकि दल के विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श के बाद लिए जाते थे, परन्तु शीर्षस्थ अंगों द्वारा इस व्यापक विचार-विमर्श को ध्यान में रखते हुए जो निर्णय लिए जाते थे उनको किसी स्तर पर चुनौती नहीं दी जा सकती थी।