नगर प्रबंधक योजना संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थानीय स्वशासन प्रणाली का एक स्वरूप जिसके अनुसार नगर परिषद् विधायिनी अधिकार तो रखती है किन्तु कार्यपालन का उत्तरदायित्व एक नगर प्रबंधक को सौंप देती है जो एक निश्चित अवधि के लिए नियुक्त होता है।
City state
नगर-राज्य प्राचीन यूनानी राज्य जिनका क्षेत्रफल केवल नगरव्यापी होता था, और इसी, कारण इन्हें नगर-राज्य कहा जाता था। प्रत्येक नगर-राज्य स्वतंत्र एवं संप्रभु होता था। इनमें से अनेक नगर-राज्यों में प्रत्यक्ष लोकतंत्र की व्यवस्था पाई जाती थी।
Civil culture
नागरिक संस्कृति सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं तथा मूल्यों के विषय में नागरिकों की अभिवृत्तियों, विश्वासों तथा प्रतिक्रियाओं का संग्रह।
Civic sense
नागरिक भावना नागरिकों में व्याप्त ऐसी संवेदना जिसमें समस्त समाज की सुख-सुविधा, हित एवं उन्नति का भाव हो।
Civil culture
सिविल, नागरिक, नागर 1. एक नागरिक का दूसरे नागरिक या राज्य-व्यवस्था से संबंध। 2. राज्य के आंतरिक मामलों या नागरिक वर्ग से संबंधित। 3. नागरिक से संबंधित। 4. असैनिकों से संबंधित।
Civil budget
सिविल बज़ट सरकार के वार्षिक बज़ट का वह भाग जिसका संबंध सैनिक विभाग को छोड़कर असैनिक विभागों के आगामी वर्ष के अनुमानित आय-व्यय के आँकड़ों से हो।
Civil code
व्यवहार संहिता, सिविल कोड नागरिकों के पारस्परिक व्यवहार को नियमित करने वाली विधि।
Civil court
दीवानी अदालत नागरिकों के अधिकारों, धन-संपत्ति आदि के मुकदमों की सुनवाई करने वाला न्यायालय।
Civil defence
नागरिक रक्षा, सिविल रक्षा युद्ध अथवा किसी आपातकालीन स्थिति में किसी राज्य के नागरिकों द्वारा न्यूनतम सुविधाएँ बनाए रखने तथा राहत आदि पहुँचाने के लिए किए जाने वाले रक्षात्मक उपाय।
Civil disobedience
सविनय अवज्ञा सरकार की अनुचित समझी गई आज्ञा, आदेश अथवा कानून का व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से शांतिपूर्ण विरोध। जैसे निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर सभाएँ करना, प्रदर्शन करना, जलूस निकालना, कर न चुकाना आदि।