logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Bribery
घूसखोरी, रिश्वतखोरी उद्देश्य-पूर्ति अथवा लाभ-प्राप्ति के निहित उद्देश्य से किसी संबद्ध व्यक्ति अथवा कर्मचारी के निर्णय को प्रभावित करने के लिए उसे अवैध रूप से धन लाभ पहुँचाना।

Brinkmanship
सीमांतवर्तिता नीति ऐसी नीति जहाँ अपनी शर्तों या बात को मनवाने के लिए कोई राज्य इस चरम सीमा तक दबावी कार्यवाही का आश्रय ले कि उसके डर से प्रतिपक्ष उस राज्य की बात मानने के लिए बाध्य हो जाए।

Brown shirt (=Nazis)
बाउन शर्ट, नाज़ीदल ब्राउन शर्ट, जर्मनी का नात्सी दल था जिसके सदस्य भूरे रंग की कमीज़ पहनते थे। इसलिए नात्सी दल के सदस्यों को `ब्राउन शर्टस` कहा जाता था।

Brussels Treaty Organisation (=Western European Union)
बूसेल्स संधि संगठन मार्च 1948 में ब्रिटेन, नीदरलैंड, लक्ज़मवर्ग, बेल्जियम तथा फ्रांस के मध्य हुई संधि जिसका उद्देश्य पश्चिम यूरोप के रक्षार्थ एक क्षेत्रीय सुरक्षा संगठन स्थापित करना था। सन् 1955 में जर्मन संघीय गणराज्य और इटली भी इस संघ में शामिल हो गए और तब इसका नाम पश्चिम यूरोपीय संघ हो गया। नाटो के साथ सैनिक सहयोग करना उसका मुख्य लक्ष्य था।

Budget
बजट, आय-व्ययक किसी राज्य, प्रदेश, क्षेत्र अथवा संस्था विशेष का आगामी वर्ष का अनुमानित आय तथा व्यय का विवरण। बजट का उद्देश्य व्यय आवश्यकताओं तथा उनकी पूर्ति के लिए अपेक्षित करों तथा अन्यान्य आय-स्रोतों के बीच समन्वय स्थापित करना है।

Buffer state
अंतःस्थ राज्य दो या अधिक परस्पर विरोधी अथवा बड़े राज्यों के मध्य स्थिति ऐसा छोटा, तटस्थ और स्वशासित राज्य जो सैन्य-अवरोधक का कार्य करता है और जिससे उनमें परस्पर प्रत्यक्ष संघर्ष की संभावना सीमित हो जाती है। इसे उभयरोधी राज्य भी कहा जाता है। ऐसे राज्य के उदाहरण हैं-स्विट्रज़रलैंड, नेपाल आदि।

Bundestaat
बुंदेश्टाट, संघराज्य जर्मन संघ राज्य के लिए प्रयुक्त पद जो जर्मन भाषा का शब्द है।

Bundestag
बुंदेश्टाग र्बोन संविधान के अंतर्गत पश्चिमी जर्मनी की द्विसदनीय संसद का निम्न सदन जो दूसरे सदन की अपेक्षा अधिक सशक्त है।

Bureaucracy
नौकरशाही, अधिकारी तंत्र ऐसा प्रशासकीय तंत्र जिसमें अधिकारियों तथा कर्मचारियों का विभिन्न विभागों में पद सोपानात्मक वर्गीकरण होता है। इसके सदस्यों का चुनाव प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा किया जाता है, जो दलगत राजनीति से दूर रहकर निष्पक्ष रूप से कार्य-विभाजन के अनुसार कार्य करते हैं। इस तंत्र में नियमों के विधिवत् पालन पर अधिक ज़ोर दिया जाता है।

Bureaucrat
नौकरशाड शासनतंत्र का एक स्थायी वेतन भोगी कर्मचारी, जिससे निष्पक्षतापूर्वक विधि के अनुसार कार्यपालन की अपेक्षा की जाती है।


logo