logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Civil code
व्यवहार संहिता, सिविल कोड नागरिकों के पारस्परिक व्यवहार को नियमित करने वाली विधि।

Civil court
दीवानी अदालत नागरिकों के अधिकारों, धन-संपत्ति आदि के मुकदमों की सुनवाई करने वाला न्यायालय।

Civil defence
नागरिक रक्षा, सिविल रक्षा युद्ध अथवा किसी आपातकालीन स्थिति में किसी राज्य के नागरिकों द्वारा न्यूनतम सुविधाएँ बनाए रखने तथा राहत आदि पहुँचाने के लिए किए जाने वाले रक्षात्मक उपाय।

Civil disobedience
सविनय अवज्ञा सरकार की अनुचित समझी गई आज्ञा, आदेश अथवा कानून का व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से शांतिपूर्ण विरोध। जैसे निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर सभाएँ करना, प्रदर्शन करना, जलूस निकालना, कर न चुकाना आदि।

Civil embargo
असैनिक व्यापार-प्रतिषेध सरकार द्वारा अपने राज्य के वाणिज्यिक जहाज़ों के गमनागमन पर लगाया गया प्रतिबंध।

Civil equality
नागरिक समता राज्य में सभी नागरिकों को समान अधिकार एवं अवसरों की प्राप्ति। इस सिद्धांत के अनुसार शासन एवं कानून की दृष्टि में सभी नागरिक समतापूर्ण व्यवहार के पात्र होते हैं और किसी के साथ जाति, धर्म, वर्ण, क्षेत्र, निवास आदि के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।

Civil liberty
नागरिक स्वतंत्रता संविधान अथवा विधि में उल्लिखित वे अधिकार जिनका उद्देश्य व्यक्तियों, उनके विचारों एवं संपत्ति को मनमाने शासकीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से संरक्षण प्रदान करना होता है। इन स्वतंत्रताओं पर केवल उस दशा में प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं जब उनका व्यक्तियों या व्यक्ति समूहों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा हो अथवा जब ये प्रतिबंध सार्वजनिक हित में आवश्यक हों।

Civil list
1. सिविल लिस्ट, 2. अधिकारी सूची 1. ब्रिटेन तथा अन्य राजतंत्रों में, वर्ष के प्रारंभ में, राजकुल के सदस्यों के व्यक्तिगत और घरेलू व्यय के लिए विनियोजित धन राशि की सूची। 2. राज्य के असैनिक सार्वजनिक अधिकारियों की सूची।

Civil rights
नागरिक अधिकार संगठित राजनीतिक जीवन के लिए संविधान अथवा विधि द्वारा प्रदत्त अधिकार एवं स्वतंत्रताएँ जिनका लक्ष्य नागरिकों के लिए स्वस्थ नागरिक जीवन में भाग ले सकना संभव बनाना है। इनका उल्लंघन होने पर नागरिक न्यायालय की शरण ले सकता है। यद्यपि कई बार नागरिक स्वतंत्रताओं तथा नागरिक अधिकारों को पर्याय के रूप में प्रयुक्त किया जाता है परन्तु दोनों में भेद यह है कि स्वतंत्रताएँ मूलतः राज्य के ऊपर नकरात्मक प्रतिबंध हैं जबकि अधिकार राज्य के लिए सकारात्मक आदेश हैं।

Civil service commission
असैनिक सेवा आयोग, सिविल सेवा आयोग किसी राज्य की सरकार द्वारा गठित वह आयोग जो विभिन्न प्रशासकीय विभागों, प्रभागों तथा उनके अधीनस्थ कार्यालयों इत्यादि में शासन-कार्य के सुचारु संचालन के लिए स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षाओं आदि के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक तथा तकनीकी कर्मचारियों का योग्यता के आधार पर चयन करता है।


logo