आत्मसमर्पण किन्हीं निश्चित शर्तों पर एक देश की सेना द्वारा दूसरे देश की सेना के सामने किया जानेवाला आत्मसमर्पण।
Capitulations
1. सुविधा भोग 2. समर्पण-पत्र धाराएँ इस शब्द का तात्पर्य कुछ औपनिवेशिक राज्यों को अधीन देशों में संधि अथवा समझौतों के अंतर्गत प्राप्त कुछ विशेषाधिकारों और सुविधाओं से है जिनमें औपनिवेशिक राज्यों के नागरिकों को स्थानीय न्यायालयों से उन्मुक्ति तथा करों से छूट आदि प्रमुख हैं। उपनिवेशवाद के पतन के साथ अब यह व्यवस्था कालातीत हो गई है। 2. आत्मसमर्पण के समय की गई संधि के उपबंध। दे. capitulation.
Cardinal
कार्डिनल (पोप परिषद् का सदस्य) पोप पद से अवर पद पर पोप द्वारा नियुक्त चर्च संबंधी एक उच्च अधिकारी जो रोमन कैथोलिक चर्च के अन्य सभी पदाधिकारियों में अग्रगण्य होता है तथा कार्डिनल संघ के एक सदस्य के रूप में पोप की सहायता करता है। कार्डिनल संघ ही नए पोप का चुनाव करता है।
Carrer diplomat
वृत्तिक कूटनीतिज्ञ, वृत्तिक राजनयिक राज्य की राजनयिक सेवा को अपनी वृत्ति के रूप में अपनाने वाला व्यक्ति।
Caretaker government
काम चलाऊ सरकार नियमित मंत्रिमंडल के पदत्याग करने पर अगले मंत्रिमंडल का गठन होने तक जो सरकार शासन का कार्यभार संभालती है, उसे कामचलाऊ सरकार कहा जाता है। प्रायः पदनिवृत्त सरकार ही को शासन-कार्य चलाने का दायित्व सौंप दिया जाता है और तब वह कामचलाऊ सरकार कहलाती है। इसे मूल नीतियों संबंधी निर्णय लेने का अधिकार प्रायः नहीं होता।
Carpet bagging
कारपेट बैगिंग संयुक्त राज्य अमेरिका की संवैधानिक शब्दावली का एक पद जिसका अर्थ है कि जब कोई व्यक्ति अपने राज्य से बाहर दूसरे राज्य में प्रतिनिधि सभा के निर्वाचनों में प्रत्याशी होना चाहता है तो ऐसी प्रक्रिया को `कारपेट बैगिंग` कहते हैं और ऐसे व्यक्ति को `कारपेट बैगर` कहा जाता है।
Carpet crossing
पक्ष-परिवर्तन, दल-बदल यह शब्द नाइजीरिया की संसद-प्रणाली में दल-बदल की संज्ञा के रूप में प्रचलित है। वहाँ सरकारी तथा विरोधी पक्षों के लिए अलग-अलग गलीचे बिछे रहते हैं और जब कोई सदस्य अपने दल का त्याग कर विरोधी दल में मिलना चाहता है तो उसे गलीचा पार करना पड़ता है। दे. defection भी।
Cartel
1. उत्पादक संघ, कार्टेल 2. बंदी-विनिमय-पत्र 1. उत्पादक संघ, कार्टेल : निर्माताओं, व्यापारियों या उत्पादकों का स्वैच्छिक संघ। 2. बंदी-विनिमय-पत्र : युद्धबंदियों के संग व्यवहार, उनके विनिमय तथा अयुद्धकारी सबधों के नियमन के लिए दो युद्धकारी राष्ट्रों के मध्य लिखित समझौता।
Cartographic aggression
मानचित्रीय आक्रमण किसी राज्य द्वारा अपने अधिकृत मानचित्रों में किसी दूसरे, विशेषकर पड़ौसी, राज्य अथवा राज्यों के प्रदेश या प्रदेशों को अपना भूभाग दिखाना `मानचित्रीय आक्रमण` कहलाता है। उदाहरण के लिए, चीन के मानचित्रों में भारत भूमि के उत्तरी और उत्तरपूर्वी क्षेत्रों के भाग दिखाए गए हैं जिनके विरुद्ध भारत निरंतर आपत्ति करता आया है।
Caste system
वर्ण व्यवस्था, जाति व्यवस्था हिंदू समाज के अंतर्गत वह व्यवस्था जिसके अनुसार समस्त हिंदू समाज चार वर्गों-ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य तथा शूद्र में विभाजित रहा है। ये जातियाँ जन्मजात हैं। इनके कार्य क्षेत्र अलग-अलग हैं और इनके पारस्परिक संबंध ऊँच-नीच के सिद्धांत पर आधारित हैं। इनमें शूद्रों का स्थान निम्नतम है और इन्हें अच्छूत माना जाता है। परन्तु यह व्यवस्था धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। भारत का संविधान बिना किसी भेदभाव के सब व्याक्तयों को समानता का अधिकार प्रदान करता है और प्रत्येक व्यक्ति अपनी रुचि, योग्यता और प्रशिक्षण के अनुसार अपना व्यवसाय चुन सकता है।