निर्णायक मत किसी बैठक में किसी विषय के समर्थकों और विरोधियों के बराबर मत होने पर अध्यक्ष द्वारा विषय के पक्ष या विपक्ष में दिया गया ऐसा मत जिससे गतिरोध समाप्त हो जाए।
Casus belli
युद्ध-कारण यदि कोई राज्य किसी अन्य राज्य के विरुद्ध कोई ऐसा कार्य करता है जिससे उस राज्य को युद्ध घोषणा करने का अवसर या बहाना या औचित्य मिल जाए तो ऐसी घटना, परिस्थिति अथवा कार्य को युद्ध-कारण कहा जाता है।
Cataclysm
महाक्रांति राजनीतिक या सामाजिक व्यवस्था में उथल-पुथल लाने वाली या उसको भंग करने वाली महत्वपूर्ण एवं हिंसात्मक घटना या घटनाक्रम।
Catching the speaker's eye
अध्यक्ष की निगाह में आना; अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करना यदि संसद या विधान मंडल का कोई सदस्य भाषण करना चाहे तो वह अपने आसन से उठकर खड़ा हो जाता है और यह प्रयत्न करता है कि अध्यक्ष की निगाह उस पर पड़ जाए और उसे देखकर अध्यक्ष उसे बोलने की अनुमति दै। इस प्रकार सदस्य अध्यक्ष का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करता है।
Catholicism
कैथोलिक धर्म, कैथोलिकवाद मुख्यतः रोमन कैथोलिक चर्च के सिद्धांतों पर आधारित दर्शन या चिन्तन।
Caucus
काकस, गुट किसी राजनीतिक दल के ऐसे मुख्य और प्रभावशाली सदस्यों की चौकड़ी जिसके हाथों में नेताओं का चुनाव, महत्वपूर्ण पदों के लिए उम्मीदवारों का मनोनयन और नीति निर्धारित करने तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय करने की शक्ति केंद्रित रहती है।
Cavalier
कैवेलियर इंग्लैंड में चार्ल्स प्रथम के शासनकाल में सम्राट के समर्थकों को इस नाम से संबोधित किया जाता था। इसका तात्पर्य राजतंत्रवादियों से है। आगे चलकर यही लोग टोरी कहलाए।
Ceasefire
युद्धविराम युद्धरत राज्यों की सेनाओं के मध्य आपसी समझौते के अंतर्गत अथवा एकपक्षीय निर्णय के द्वारा अस्थायी रूप से युद्ध बन्द करने की स्थिति।
Censor
संसर सेंसर वह प्रशासकीय अंग जो समाज में मुक्त विचार अभिव्यक्ति अथवा संदेशवाहन पर नैतिकता अथवा मूलभूत मान्यताओं एवं सिद्धांतों के मानदंड के अनुसार उनका निरीक्षण कर अंकुश लगाने का कार्य करता है, जैसे, आपातकाल में नागरिकों के पत्राचार, पुस्तकों और समाचारपत्रों का निरीक्षण। भारत में फिल्मों का नियमित रूप से फिल्म सेंसरबोर्ड द्वारा निरीक्षण करने के बाद ही उन्हें सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए प्रमाणित किया जाता है। अधिनायकतंत्र में यह सरकारी अंग सभी सरकार विरोधी प्रकाशनों पर नियंत्रण कर नागरिकों की मूलभूत स्वतंत्रताओं का भी दमन करता है।
Censorship
सेंसर कार्य सरकारी तंत्र द्वारा पुस्तकों, फिल्मों इत्यादि का निरीक्षण कर उनमें से आपत्तिजनक अंशों को हटा दिए जाने का कार्य।