logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Boundary river
सीमा नदी वह सरिता जो दो राज्यों के मध्य प्रवाहित होने के कारण उनके भू-भागीय क्षेत्रों को एक दूसरे से पृथक् करती है।

Boundary treaty
सीमा संधि दो राज्यों के बीच ऐसी संधि या समझौता जिसके द्वारा उन राज्यों के मध्य सीमा-रेखाओं को निश्चित तथा निर्धीरित किया जाता है।

Bourgeois democracy
बुर्जुआ जनतंत्र, पूँजीवादी लोकतंत्र वह लोकतंत्र जिसमें सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक व्यवस्था पूँजीवाद व उदारवाद का पोषण एवं संरक्षण करती है।

Bourgeois socialist
बुर्जुआ समाजवादी साम्यवादियों द्वारा किसी ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयुक्त संज्ञा जो देखने-सुनने में तो समाजवादी प्रतीत होता है किंतु व्यवहारतः पूँजीवादी व्यवस्था को अक्षुण्ण और यथावत् बनाए रखकर समाज के श्रमिक वर्गों के हितों का अवरोधक होता है।

Boxer rebellion
बॉक्सर उपद्रव सन् 1900 में चीन में विशाल तथा व्यापक स्तर पर हुए हिंसात्मक उपद्रव जिनका उद्देश्य देश से विदेशी प्रभाव तथा प्रभुत्व को समाप्त करना था और जिनका नेतृत्व वहाँ के एक गुप्त समुदाय द्वारा किया जाता था जिसे बॉक्सर कहा जाता था। इसके सदस्य मुक्केबाजी आदि क्रियाओं में विश्वास के कारण `बाक्सर्स` के नाम से कुख्यात थे।

Boycott
बहिष्कार, बॉयकाट शांतिमय विरोध प्रकट करने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति, वर्ग या देश विशेष से सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक या आर्थिक संबंध न रखना।

Brain-washing
बलात् मत प्रवर्तन/मानसिक मतपरिवर्तन किसी व्यक्ति को अपने मूल राजनीतिक अथवा सामाजिक विचारों या धार्मिक आस्था-विश्वासों को त्यागने के लिए प्रेरित कर, विपरीत या विरोधी विचारों अथवा आस्थाओं को समझा-बुझाकर, ऊँच-नीच या भले-बुरे की बात बताकर और यदाकदा डरा-धमकाकर उनकी चिंतन-धारा में आमूल परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाता है।

Breach of blockade
नाकाबंदी तोड़ना नाकेबंदी का निरीक्षण करने वाले नौसैनिक बेड़े की आँख में धूल झोंककर या उसकी दृष्टि से बचकर जलपोतों का नाकेबंद बंदरगाह या तट में प्रवेश या उससे निर्गमन।

Breach of faith
विश्वास-भंग किसी राज्य या राज्याधिकारियों द्वारा, अंतर्राष्ट्रीय विधि, संधियों अथवा अनुबंधों से उत्पन्न दायित्वों का निष्ठापूर्वक न निभाया जाना `विश्वास-भंग` कहलाता है।

Breach of law
विधि-भंग, कानून तोड़ना किसी राज्य की सरकार या उसके प्रशासन द्वारा लागू किए गए नियमों, विनियमों, विधि-विधानों आदि का नागरिकों, राज्याधिकारियों अथवा स्वयं विधि-निर्माणकर्ताओं द्वारा ही पालन न किया जाना। दंड संहिताओं के अंतर्गत विधि भंजकों को दंडित करने के लिए न्यायालयों की व्यवस्था की जाती है।


logo