logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Civil service (= administrative services)
प्रशासनिक सेवाएँ; सार्वजनिक कर्मचारीवर्ग, असैनिक-सेवा किसी राज्य के वे अधिकारी एवं कर्मचारी जो नियमित वेतनभोगी तथा अराजनीतिक होते हैं जिसका चयन निष्पक्षतापूर्वक प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा किया जाता है और जो स्थायी रूप से नियुक्त किए जाते हैं। सैनिक कर्मचारी व अधिकारी इनमें शामिल नहीं होते।

Civil society
नागरिक समाज मानव की वह अवस्था जो राज्य की उत्पत्ति विषयक सामाजिक समझौते के सिद्धांत के समर्थकों ने सामाजिक समझौते से उत्पन्न हुई दशा बताई है। इस अवस्था में प्रवेश करने के परिणामस्वरूप मानव अपनी आदिम असंगठित अवस्था का परित्याग कर देता है और एक संगठित सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन अपनाता है। इस प्रकार राजनीतिक व्यवस्था का प्रादुर्भाव होता है और व्यक्तिगत सुरक्षा, शांति तथा कुशल प्रशासन के लिए राजनीतिक सत्ता व्यक्ति-विशेष अथवा व्यक्तियों के समूह को सौंप दी जाती है।

Civil war
गृहयुद्ध एक ही देश या राष्ट्र के विभिन्न समूहों, गुटों या दलों में सत्ता पाने के लिए सशस्त्र संग्राम।

Civitas (city)
नगर दे. City-state

Class antagonism
वर्ग-विरोध मार्क्स के अनुसार पूँजीवादी समाज में निरंतर परिलक्षित वह वैमनस्य, विरोध, प्रतिरोध अथवा द्वेष की भावना जो समाज के विभिन्न आर्थिक वर्गों में एक दूसरे के प्रति पाई जाती है। यह समाज को दो परस्पर विरोधी भागों-पूँजीपति वर्ग तथा सर्वहारा-वर्ग में विभक्त कर देती है।

Class conflict
वर्ग-संघर्ष, वर्ग-विरोध दे. Class antagonism.

Class consciousness
वर्ग चेतना मार्क्सवादी विचारधारा के अनुसार सर्वहारा वर्ग के सदस्यों में अपने हितों तथा अपने वर्ग की दशा के प्रति जागरूक होने की मनःस्थिति और पूँजीपति वर्ग के प्रति उग्र विरोध की मावना और इस वर्ग के विनाश के लिए वह क्रांति का आश्रय लेकर एक वर्ग-विहीन समाज की स्थापना करने के लिए प्रयत्न करता है।

Class struggle
वर्ग संघर्ष मार्क्सवादी सिद्धांत के अनुसार समाज के दो वर्गों-पूँजीपति वर्ग और सर्वहारा वर्ग-के बीच उत्पादन के साधनों पर एक वर्ग के स्वामित्व के कारण सदा वैमनस्य और तनाव की स्थिति रही है। इसे मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की स्थिति कहा है। यह स्थिति बराबर रही है। साम्पवादी क्रांति का लक्ष्य सर्वहारा वर्ग का अधिनायकत्व स्थापित कर एक वर्गविहीन समाज की स्थापना करना था ताकि वर्गों और वर्ग संघर्ष को समाप्त किया जा सके।

Clique
गुट कुछ निहित स्वार्थवाले व्यक्तियों का वह संकीर्ण समूह जो अपने पारस्परिक हितों, राजनीतिक विचारों तथा दृष्टिकोणों में समानता के कारण संगठित होता है और अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रयत्नशील रहता है।

Closed door session
बंद सत्र संसद अथवा विधानमंडल या उनकी किसी समिति का वह अधिवेशन अथवा बैठक जिसकी कार्रवाई जनसाधारण एवं पत्रकारों से गुप्त रखी जाती है और इन्हें इस प्रकार की बैठक में उपस्थित नहीं रहने दिया जाता।


logo