logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Censure
परिनिंदा 1. विधान मंडल के किसी सदन में किसी सदस्य अथवा दल के आपत्तिजनक कार्यों के विरुद्ध प्रस्तुत किया गया निदा-प्रस्ताव। 2. किसी सरकारी अधिकारी के विरुद्ध भर्त्सना की कार्रवाई। दे. Censure motion भी।

Censure motion
परिनिंदा पस्ताव संसदीय शासन-प्रणाली के अंतर्गत विरोधी दल के नेता या अन्य किसी दल के नेता द्वारा इस प्रकार का प्रस्ताव रखा जाना कि सरकार अमुक नीति या कार्यक्रम में असफल रही है और सदन उसका तिरस्कार करे। यह प्रस्ताव अविश्वास प्रस्ताव के समान है।

Central government
केंद्रीय सरकार किसी देश की वह सरकार जिसके अंतर्गत समस्त राज्य प्रांतीय सरकारें कार्य करती हैं तथा जिसमें राज्य की सर्वोच्च सत्ता निहित रहती है। संघात्मक शासन व्यवस्था में संघ सरकार को केंद्रीय सरकार कहते हैं और इसका अधिकार-क्षेत्र संविधान द्वारा निर्धारित रहता है।

Centralism
केंद्रवाद शासन-व्यवस्था का ऐसा सिद्धांत जिसमें केंद्रीकरण का प्राधान्य हो अर्थात् जिसमें प्रमुख या अधिकांश शक्तियाँ केंद्रीय सरकार में केंद्रित हों और प्रांतों या स्थानीय शासन-इकाइयों को कम अधिकार प्राप्त हों। सोवियत संघ में साम्यवादी दल के संगठन व कार्य सचालन में इस सिद्धांत को प्रधानता दी गई थी। वहाँ इसे लोकतांत्रिक केंद्रवाद कहा जाता है। इसका अर्थ था कि निर्णय हालांकि दल के विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श के बाद लिए जाते थे, परन्तु शीर्षस्थ अंगों द्वारा इस व्यापक विचार-विमर्श को ध्यान में रखते हुए जो निर्णय लिए जाते थे उनको किसी स्तर पर चुनौती नहीं दी जा सकती थी।

Centralization
केंद्रीकरण केंद्र या किसी केंद्रीय संगठन में शक्ति तथा सत्ता का केंद्रित होना, ऐसी राजनीतिक शासन-पद्धति जिसमें सभी महत्वपूर्ण विषयों और अभिकरणों का प्रबंध केंद्रीय सरकार द्वारा किया जाता है।

Centrifugal
केंद्रापसारी अधिकारों व कार्यों के विकेंद्रीकरण की प्रवृत्तियाँ।

Centripetal
केंद्राभिसारी अधिकारों व कार्यों के केंद्रीयकरण की प्रवृत्तियाँ।

Centrist party
मध्यपंथी दल, मध्यमार्गी दल दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों के बीच का मार्ग अपनाने वाला दल।

Certiorari
उत्प्रेषण किसी उच्च न्यायालय द्वारा किसी अवर न्यायालय की कार्रवाई के अभिलेख को पुनरीक्षण की दृष्टि से मँगवाए जाने के लिए ज़ारी समादेश।

Cess
उपकर किसी विशेष वस्तु पर या किसी विशेष प्रयोजन के लिए लगाया गया कर।


logo