logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Chief of staff
1. सेनाध्यक्ष 2. स्टाफ का अध्यक्ष चीफ स्टाफ 1. सेना के किसी अंग, शाखा, अथवा विभाग का प्रभारी अधिकारी। 2. संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति के निजी परामर्शदाताओं के प्रमुख को भी `चीफ ऑफ स्टाफ` कहते हैं।

Citizen
नागरिक किसी राज्य का वह व्यक्ति जिसका उस राज्य में जन्म हुआ हो या ऐसे माता-पिता ने उसे जन्म दिया हो जो उस राज्य के नागरिक हों अथवा जिसने उस राज्य के क़ानून के अनुसार ऐसे राज्य की नागरिकता प्राप्त कर ली हो। किसी राज्य में केवल नागरिकों को ही राजनीतिक अधिकार प्राप्त होते हैं। इनमें मताधिकार तथा निर्वाचनों में उम्मीदवार होने के अधिकार प्रमुख हैं।

Citizens' union
नागरिक संघ अनेक लोकतांत्रिक राज्यों में नागरिकों के अधिकारों एवं स्वतंत्रताओं के रक्षार्थ समय-समय पर उनके स्वैच्छिक संगठन स्थापित होते रहे हैं। इस समय भारत में अनेक ऐसे संगठन कार्यरत हैं जैसे हिंदुस्तानी आंदोलन, पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी आदि। अमेरिका में भी इस प्रकार के अनेक संगठन हैं जैसे अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन, सिविल सर्विस रिफार्म लीग, अरबन लीग आदि।

City council
नगर परिषद् नगर का विधायी निकाय जिसे कर लगाने, निधि विनियोजन, नगर निगम के कार्य संचालन तथा उपनियम बनाने के अधिकार प्राप्त होते हैं। विशेषकर संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी नगर की सरकार जिसे विधि निर्माण, अध्यादेश प्रवर्तन तथा करारोपण आदि के अधिकार होते हैं।

City manager plan
नगर प्रबंधक योजना संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थानीय स्वशासन प्रणाली का एक स्वरूप जिसके अनुसार नगर परिषद् विधायिनी अधिकार तो रखती है किन्तु कार्यपालन का उत्तरदायित्व एक नगर प्रबंधक को सौंप देती है जो एक निश्चित अवधि के लिए नियुक्त होता है।

City state
नगर-राज्य प्राचीन यूनानी राज्य जिनका क्षेत्रफल केवल नगरव्यापी होता था, और इसी, कारण इन्हें नगर-राज्य कहा जाता था। प्रत्येक नगर-राज्य स्वतंत्र एवं संप्रभु होता था। इनमें से अनेक नगर-राज्यों में प्रत्यक्ष लोकतंत्र की व्यवस्था पाई जाती थी।

Civil culture
नागरिक संस्कृति सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं तथा मूल्यों के विषय में नागरिकों की अभिवृत्तियों, विश्वासों तथा प्रतिक्रियाओं का संग्रह।

Civic sense
नागरिक भावना नागरिकों में व्याप्त ऐसी संवेदना जिसमें समस्त समाज की सुख-सुविधा, हित एवं उन्नति का भाव हो।

Civil culture
सिविल, नागरिक, नागर 1. एक नागरिक का दूसरे नागरिक या राज्य-व्यवस्था से संबंध। 2. राज्य के आंतरिक मामलों या नागरिक वर्ग से संबंधित। 3. नागरिक से संबंधित। 4. असैनिकों से संबंधित।

Civil budget
सिविल बज़ट सरकार के वार्षिक बज़ट का वह भाग जिसका संबंध सैनिक विभाग को छोड़कर असैनिक विभागों के आगामी वर्ष के अनुमानित आय-व्यय के आँकड़ों से हो।


logo