स्वयंसिद्धि-प्रविधि, अभिगृहीत-प्रविधि
वह प्रविधि जिसमें कुछ स्वयंसिद्धियों या अभिगृहीतों को आधार मानकर एक निगमनात्मक तंत्र का निर्माण किया जाता है।
Axiomatics
स्वयंसिद्धिमीमांसा, अभिगृहीतमीमांसा
स्वयंसिद्धियों, अभिगृहीतों अथवा उनके तंत्रों का अध्ययन करने वाला शास्त्र।
Baalism
बैऐल धर्म
मुख्यतः सीरिया और फिलिस्तीन का एक धर्म जिसमें बैऐल देवता की, जो विशेषतः कृषि की वृद्धि करने वाला माना जाता था, पूजा की जाती थी।
Backsliding
धर्मप्रतिसरण, धर्मच्युत होना
किसी धर्म को ग्रहण कर लेने के बाद उससे च्युत पतित व्यवहार करना।
Baconian Method
बेकन-विधि
फ्रान्सिस बेकन (1561-1626 ई.) की आगमनात्मक विधि, जिसका उद्देश्य विशेष तथ्यों के प्रेक्षण से सामान्य नियम ज्ञात करके मनुष्य को प्रकृति के ऊपर विजय प्राप्त करने की सामर्थ्य प्रदान करना तथा उससे भरपूर लाभ उठाना था।
Bad Analogy
कुसाम्यानुमान
वह दोषयुक्त साम्यानुमान जो वस्तुओं की मुख्य गुणों में समानता पर आधारित न होकर गौण समानताओं पर आधारित हो।
Baptism
वपतिस्मा
किसी व्यक्ति को ईसाई धर्म में दीक्षित करने के लिए किया जाने वाला धार्मिक कृत्य, जिसमें जल, मधु, मदिरा आदि से स्नान कराया जाता है।
Barbara
बार्बारा
तर्कशास्त्र में न्यायवाक्य की वह प्रथम आकृति जिसकी तीनों प्रतिज्ञप्तियाँ सर्वव्यापी विधायक (A) होती है।
उदाहरण : सभी मनुष्य मरणशील हैं - A
राम एक मनुष्य है; - A
∴ राम मरणशील है। - A
Baroco
बारोको
तर्कशास्त्र में, न्यायवाक्य की वह द्वितीय आकृति जिसमें साध्य-आधार वाक्य सर्वव्यापी विधायक (A), पक्ष आधार वाक्य अंशव्यापी निषेधक (O) और निष्कर्ष भी अंश-व्यापी निषेधक (O) होता है।
जैसे ;- सभी बंगाली भारतीय हैं; - A
कुछ मनुष्य भारतीय नहीं है; - O
∴ कुछ मनुष्य बंगाली नहीं है। - O
Barren Hypothesis
निष्फल प्राक्कल्पना
वह दोषयुक्त प्राक्कल्पना जिससे कोई तार्किक परिणाम न निकाले जा सकते हों और इसलिये जिसका सत्यापन संभव न हो।