logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Authority
1. आप्त, आप्तपुरूष - ऐसा व्यक्ति जो सत्य का ज्ञाता और सत्य का वक्ता हो और इसलिए जिसके वचनों में विश्वास किया जा सके; ज्ञान के किसी क्षेत्र का अधिकारी विद्वान। 2. आप्तवचन, आप्तवाक्य, आप्तप्रमाण - ऐसे व्यक्ति का वचन।

Autism
स्वलीनता वास्तविकता से पलायन करने का एक रूप जिसमें व्यक्ति अपनी ही कल्पना के जगत् में लीन रहता है।

Automaton Theory
यंत्रवाद, अंगियंत्रवाद वह सिद्धांत कि जीव भौतिकी और यांत्रिकी के नियमों से परिचालित यंत्र मात्र है।

Autotelic
स्वसाध्यक, स्वहेतुक उस क्रिया के लिए प्रयुक्त विशेषण शब्द जो स्वयं उसी के लिए की जाए, न कि क्सी परिणाम की प्राप्ति के उद्देश्य से।

Averroism
इब्नरूश्दवाद अरस्तू के टीकाकार प्रसिद्ध मुस्लिम विचारक इब्नरूशद (1126-1198 ई.) और उसके अनुयायियों का दर्शन जिसमें मनुष्य की आत्मा को मस्तिष्क पर निर्भर और उसके नाश के साथ नष्ट होने वाली मानने के बावजूद मनुष्य के अंदर विद्यमान बुद्धित्त्व को अविनश्वर माना गया है।

Axiological Ethics
मूल्यमीमांसीय नीतिशास्त्र वह नीति जो कर्म के औचित्य को मुख्यतः उसके अभिप्रेरक या परिणाम के मूल्य पर आश्रित मानती है।

Axiological Idealism
मूल्यमीमांसीय प्रत्ययवाद प्लेटो और कांट से प्रेरित एक आधुनिक सिद्धांत जो तार्किक एवं तात्त्विक दृष्टि से मूल्य को सत्ता की अपेक्षा अधिक प्राथमिकता देता है।

Axiological Realism
मूल्यमीमांसीय यथार्थवाद वह सिद्धांत जो मूल्यों का मन से स्वतंत्र अस्तित्व स्वीकार करता है।

Axiology
मूल्यमीमांसा मूल्यों के स्वरूप और मापदंड इत्यादि का अध्ययन करने वाला शास्त्र।

Axiom
1. स्वयंसिद्धि - वह प्रतिज्ञप्ति जो स्वतः प्रमाणित हो तथा अन्य प्रतिज्ञप्तियों के प्रमाण का आधार हो। 2. अभिगृहीत - विशेषतः आधुनिक तर्कशास्त्र में, वह आधारभूत प्रतिज्ञप्ति जिसको प्रमाणित किए बिना स्वीकार कर लिया जाता है।


logo