logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Atomism
परमाणुवाद सामान्यतः वह मत कि समस्त विश्व (भौतिक एवं मानसिक) अंततः सूक्ष्म एवं अविभाज्य कणों से बना हुआ है, जिनको 'परमाणु' कहते हैं।

Atonement
प्रायश्चित व्यक्ति के द्वारा स्वीकृत पाप की चेतना से प्रेरित होकर उसके निवारणार्थ किया गया कोई धर्म-विहित कृत्य।

Attitude Theory
अभिवृत्ति-सिद्धांत सी.एल.स्टीवेन्सन का वह नैतिक सिद्धांत कि `वह शुभ (या अशुभ) है` वक्ता की अनुमोदन (या अननुनोदन) की अभिवृत्ति मात्र को प्रकट करता है, न कि किसी वस्तुगत गुण को।

Attribute
गुण, विशेषता 1. सामान्य रूप से, किसी वस्तु की विशेषता जो आवश्यक या अनावश्यक भी हो सकती है। 2. विशेषतः स्पिनोजा, देकार्त इत्यादि विचारकों, के दर्शन में मानसिक और भौतिक द्रव्य की अपरिहार्य विशेषताओ में से एक।

Attributive Materialism
गुणपरक भौतिकवाद भौतिकवाद का एक प्रकार जो चैतन्य को पुद्गल (भौतिक द्रव्य) का ही एक गुण मानता है, न कि एक स्वतन्त्र सत्ता।

Attrition
अनुताप अपने किए हुए पापों के परिणाम-स्वरूप होने वाला शोक।

Augustinianism
ऑगस्टाइनवाद एक मध्ययुगीन विचारक संत ऑगस्टाइन (354-430 ई.) का दर्शन, जिसमें ईसाई धार्मिक विश्वासों को प्लेटोवाद और नव्य प्लेटोवाद के साथ मिला दिया गया है, आत्मा को प्रत्येक व्यक्ति में एक नई सृष्टि माना गया है, तथा अशुभ की समस्या के समाधान को आदम के पतन के सिद्धांत पर आधारित किया गया है।

Auricular Confession
एकांत-पापस्वीकृति व्यक्ति के द्वारा स्वयं किए हुए पापों की पादरी के समक्ष पश्चाताप-स्वरूप एकांत में स्वीकृति।

Austerity
तप, सादगी आध्यात्मिक सिद्धि के लिए स्वाभाविक इच्छाओं का दमन करते हुये असाधारण रूप से तीव्र शारीरिक कष्टों को सहन करने का अभ्यास।

Authoritarianism
आप्तवाद ज्ञानमीमांसा में, वह सिद्धांत जो किसी प्रतिज्ञप्ति की प्रामाणिकता को इस बात पर आधारित मानता है कि वह किसी ज्ञानवान् और विश्वसनीय पुरूष या पुरूषों द्वारा स्वीकृत है।


logo