logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Associative Law
सहचारिता-नियम कुछ विशेष तार्किक और गणितीय संक्रियाओं में चरों को भिन्न तरीके से समूहित करने से परिणाम में कोई अंतर न आना बताने वाला नियम जैसे (अ x ब) x स = अ x (ब x स)।

Assumption
अभिगृहीत, अभिग्रह ऐसी प्रतिज्ञप्ति जिसे अनुमान के आधार के रूप में मान लिया जाता है, अथवा किसी प्रतिज्ञप्ति को सत्य या सत्यप्राय मान लेना।

Astral Body
सूक्ष्म देह, सूक्ष्म शरीर सूक्ष्म शरीर जो मृत्यु होने पर आत्मा के साथ जाता है।

Asymmetrical Relation
असममित संबंध वह संबंध जो अ का ब से हो पर ब का अ से न हो, जैसे पिता का संबंध।

Asymmetry
असममिति देखिए `asymmetrical relation`।

Ataraxia
प्रशांतता चिंता, आशा, आकांक्षा से मुक्त, अबाध शान्ति की अवस्था।

Ateleological
निरूद्देश्य, अप्रयोजन विश्व के मूल में कोई प्रयोजन न माननेवाले मत।

Atheism
निरीश्वरवाद, अनीश्वरवाद ईश्वर की सत्ता को स्वीकर न करने वाला सिद्धांत।

Atheistic Existentialism
निरीश्वर अस्तित्वाद अस्तित्ववाद का वह रूप जो ईश्वर की सत्ता को नही मानता।

Atomic Proposition
परमाणु-प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जो एक सरलतम तथ्य को व्यक्त करती है, अर्थात् किसी एक वस्तु में कोई गुण या उसका किसी अन्य वस्तु से कोई संबंध व्यक्त करती है।


logo