logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ectotrachea
बहिर्वातक, बाह्यश्वासनली
कीट की श्वासनली की बाहरी और की एपिथीलियमी परत।

Edaphic
मृदीय
मिट्टी से संबंधित।

Edentata
इडेन्टेटा
ऐसे अपरा स्तनियों का एक गण, जिनमें दांत कम या बिल्कुल ही नहीं होते। आधुनिक वर्गीकरण के अनुसार अब इसके स्थान पर तीन अलग-अलग गण (ऑर्डर) माने जाते हैं - जेनार्था जिसमें अमरीकी चींटीखोर आते हैं, ट्यबुली-डेन्टेटा जिसमें आर्डवर्क आते हैं और फोलिओडोटा जिसमें भारत का शल्की चींटीखोर (सल्लू सांप) आते हैं।

Eelworm
सूत्रकृमि, ईलवर्म
विशेष रुप से भूमि वाले अथवा पादप परजीवियों के लिए प्रयुक्त सामान्य नाम।

Efferent
अपवाही
1. ऐसी तंत्रिकाओं के लिए प्रयुक्त, जो आवेगों को मेरुरज्जु या मस्तिष्क से दूर ले जाती हैं।
2. ऐसी रुधिर वाहिकाओं के लिए प्रयुक्त, जिनके द्वारा रक्त किसी विशेष अंग से दूर जाता है।

Efficacy
प्रभाविकता
किसी पीड़कनाशी की प्रभाव उत्पन्न करने की क्षमता।

Egestion
बहिःक्षेपण
पाचन-तंत्र से बिना पचे हुए तथा अनुपयुक्त पदार्थों का बाहर निकल जाना।

Egg
अंडा, अंड
यथार्थतः केवल मादा युग्मक या अंडाणुः किंतु आमतौर पर सरीसृपों तथा पक्षियों में एलब्यूमेन और बाहरी खोल समेत।

Egg batch
अंडा घान
मादा कीट द्वारा लगभग एक ही समय में एकल रुप से या समूह में अंडे देना।

Egg chamber
अंड कक्ष
अंडाशय की अंडनलिका का एक कक्ष या पुटक, जिसमें एक अंडक होता है। पुटक का निर्माण कोशिकाओं से होता है।


logo