logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Erythropoiesis
रक्ताणु-उत्पत्ति
अस्थि मज्जा में पूर्वगामी रक्ताभ कोशिकाओं का रक्ताणुओं में विभेदन।

Escape
पलायन, बचाव
वह घटना, जिसमें सुग्राही पादप कीट के आक्रमण से बच जाता है।

Ethology
स्वाभाविकी
प्राणियों के व्यवहार का अध्ययन; विशेषकर प्राकृतिक परिस्थितियों में प्राणियों के नैसर्गिक या सहज व्यवहार का अध्ययन।

Euchromatin
यूक्रोमैटिन
क्रोमैटिन का असंघटित आनुवंशिकता-सक्रिय क्षेत्र।

Eucoiliform larva
सुकुंडलित डिंभक
डिंभकों का ऐसा प्रकार, जिसमें तीन जोड़ी लंबे वक्षीय उपांग और पुच्छ के समान एक लंबा उद्वर्ध होता है। यह डिंभक डिप्टेरा कीटों का परजीवी होता है।

Eugenics
सुजनिकी
वरणात्मक प्रजनन द्वारा मानवों के आनुवंशिक विशेषकों में सुधार लाने की विधियों का अध्ययन एवं तत्सम्बंधी सिद्धान्त।

Eugenics
सुजननिकी, सुजननविज्ञान
आनुवंशिकी के आधार पर मानव की भावी पीढ़ियों को अधिक उन्नत बनाने की विधि या संकल्पना।

Eukaryote(s)
सुकेंद्रकी
जीवों (पादपों और जंतुओं) का विशाल समूह जिनकी कोशिकाओं में झिल्ली से घिरा केंद्रक होता है।

Eukaryotic
सुकेंद्रकी
ऐसी कोशिका जिसका केंद्रक एक केंद्रकीय झिल्ली द्वारा कोशिकाद्रव्य से अलग रहता है।

Eustachian tube
यूस्टेकी नलिका
स्थलीय कशेरुकियों में छोटी-पतली युग्मित नली, जो कर्णपटह गुहा को ग्रसनी से जोड़ती है। इसका कार्य कर्णपटह -झिल्ली के भीतर और बाहर हवा के दबाव को बराबर रखना है।


logo