logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Exteroceptor
बाह्यग्राही, एक्स्टेरोसेप्टर
शरीर के बाहर के उद्दीपनों (प्रकाश, ध्वनि, गंध आदि) को ग्रहण करने वाली संवेदी संरचना।

Extracellular matrix
कोशिकाबाह्य आघात्री
कुछ ऊतकों में कोशिकाओं को घेरे रहने वाले प्रोटीनों और ग्लाइकोप्रोटीनों की अकोशिकीय आधात्री। यह विस्तृत हो सकती है, जैसे उपास्थि और संयोजी ऊतक में, तथा कैल्सीभूत हो सकती है, जैसे अस्थि आदि में।

Extracellular
कोशिकाबाह्य
कोशिका के बाहरर रहने का।

Extracellular digestion
कोशिकाबाह्य पाचन
जीव में कोशिकाओं के बाहर आहार-नाल या उसी तरह की गुहा में होने वाली पाचन क्रिया। उदा.-स्पंज के अतिरिक्त सभी बहुकोशिक प्राणियों में पाचन।

Extrachromosomal dna
ग्णसूत्रबाह्य डी.एन.ए(कोशिकाद्रव्यी डी.एन.ए.)
केंद्रक के अतिरिक्त कोशिका अंगकों अर्थात् सूत्रकणिका, हरितलवक आदि में पाया जाने वाला डी.एन.ए.।

Extrachromosomal genetic element
गुणसूत्रबाह्य आनुवंशिक तत्व
गुणसूत्र के अतिरिक्त अन्य स्थलों पर के आनुवंशिक कारक जैसे प्लाज़्मिड जो जीवाणु कोशिका के कोशिकाद्रव्य में स्वतः प्रतिकृति बनाता है।

Extranuclear genes
केंद्रकबाह्य जीन
केंद्रक के अतिरिक्त कोशिका अंगकों में पाए जाने वाले जीन।

Exuviae
निर्मोक
निर्मोचन के दौरान अलग हुई त्वचा, क्यूटिकल, आदि।

Eye piece micrometer (ocular micrometer)
नेत्रिका सूक्ष्ममापी
सूक्ष्मदर्शी की नेत्रिका में एक रेखिक मापक।

Eye spot
दृक् बिंदु
कुछ प्रोटोजोआ प्राणियों में प्रकाशग्राही वर्णक का एक छोटा स्थल या अंगक; जैसे यूग्लीना में।


logo