logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Exocuticle
एक्सोक्यूटिकल
चार स्तर वाल तंत्र के अंतर्गत दूसरा क्यूटिकली स्तर।

Exocytosis
बहिःकोशिकता
ऐसा प्रक्रम जिसमें झिल्ली से परिबद्ध आशय कोशिका-झिल्ली से समेकित होकर अंतः कोशिकीय पदार्थों को कोशिका से बाहर निकाल देते हैं।

Exogenous
बहिर्जात
उत्पादक संरचना के बाहर पैदा होने वाला।

Exopodite
बहिःपादांश
क्रस्टेशिया में दूर पादांश की बहिःपालि (शाखा खंड की बाहरी पालि), जो प्रायः अत्यधिक परिवर्धित होती है।

Exopterygota
एक्सोप्टेरीगोटा
कीटों का एक प्रभाग, जिसके सदस्यों में साधारण अथवा अल्प कायांतरण होता है। इनमें पंख बाहर से परिवर्धित होते हैं और तरुण अवस्था में ये कीट अर्भक (nymph) कहलाते हैं जो प्रौढ़ों के समान होते हैं।

Exoskeleton
बहिःकंकाल
शरीर की बाहरी सतह पर स्थित दृढ़ संरचनाएं जो अन्य अंगों को सुरक्षा प्रदान करती है; जैसे आर्थ्रोपोडा की त्वचा पर मोटी क्यूटिकल, मोलस्कों में कवच, पक्षियों में पर, स्तनियों में बाल, खुर, नाखून आदि।

Exothermic process
ऊष्माक्षेपी प्रक्रम
ऐसा प्रक्रम जिसके दौरान ऊर्जा ऊष्मा के रुप में बाहर निकलती है। तु. Endothermic process.

Exotic
विदेशी
विदेश से प्रविष्ट हुई किसी जीव अथवा कीट की किस्म या जाति।

Expiration
निःश्वसन
श्वसन-अंगों यानी फुप्फुस से वायु का बाहर निकलना।

Extensor muscle
प्रसारिणी पेशी
शरीर के किसी अंग या भाग को फैलाने या तानने वाली पेशी। विप. Flexor आकोचनी।


logo