logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Eutheria
यूथीरिया
उच्चतर जरायुज स्तनियों का एक उपवर्ग। इनके शिशु काफी परिवर्धित अवस्था में जन्म लेते हैं और इनके भ्रूणों का पोषण अपरा द्वारा होता है। उदा. गाय, भेड़, वानर, मानव आदि।

Evolution
विकास
जीवधारियों की उत्तरोत्तर (आनुक्रमिक) पीढ़ियों में होने वाला क्रमशः परिवर्तन, जिसके फलस्वरुप कालांतर में नए लक्षणों से युक्त जटिलतर जीव उत्पन्न होते रहते हैं। इसका प्रमुख आधार आनुवंशिक विभिन्नताएं हैं।

Evolutionary classification
विकासीय वर्गीकरण
वर्गीकरण की वह पद्धति, जो जातिवृत्तीय (phylogenetic) शाखाओं और प्राणियों के वर्गकों के बीच विकासीय अपसरण (divergence) के परिमाण पर आधारित होती है।

Exarate adecticous pupa
अबद्ध अक्रियचिबुक कोशित
ऐसा कोशित, जिसके उपांगों का शरीर के साथ किसी प्रकार का गौण संबंध नहीं होता। ऐसे कोशित साइफोनेप्टेरा, स्ट्रेप्सिप्टेरा और अधिकांश कोलिओप्टेरा तथा हाइमेनोप्टेरा आदि में पाए जाते हैं।

Excretion
उत्सर्जन
कोशिकाओं, ऊतकों या अंगों से उपापचय के परिणामस्वरुप अपशिष्ट उत्पादों से मुक्त होने की विधि।

Excretory system
उत्सर्जन तंत्र
उन सभी संरचनाओं और अंगों का समुच्चय जो शरीर से वर्ज्य पदार्थ को बाहर निकालने में योगदान करते हैं।

Excurrent
बहिर्वाही
ऐसी वाहिनी या नलिका के लिए प्रयुक्त, जिसमें होकर कोई द्रव बाहर की ओर जाता है; जैसे स्पंजों में वे नलिकाएं जिनके द्वारा पानी स्पंज गुहा अथवा प्रास्य (ऑस्कुलम) की तरफ जाता है। तु incurrent अंतर्वाही।

Exergonic reaction
ऊर्जाक्षेपी अभिक्रिया
ऊर्जा मोचन करने वाली अभिक्रिया। इसे ऋणात्मक रुप में व्यक्त किया जाता है।

Exoccipital
पार्श्वअनुकपाल, एक्सऑक्सीपिटल
कशेरुकियों में महारंध्र के दोनों तरफ स्थित करोटि के पश्च भाग की हड्डी। स्तनियों में इन हड्डियों में कंद रुपी उभार होते हैं जो शीर्षधर (ऐटलस) कशेरुक के गर्त से लगे रहते हैं। इस तरह की संधि के द्वारा सिर को इधर-उधर घुमाया-फिराया जा सकता है।

Exocrine
बहिःस्रावी
ऐसी ग्रंथियों के लिए प्रयुक्त जिनका स्राव वाहिनी में होकर जाता है। विप. endocrine अंतःस्रावी।


logo