logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Entomophagous
कीटभक्षी, कीटाहारी
कीटों अथवा उनके अंगों का उपभोग करने वाले प्राणी अथवा पादप।

Entomophagy
कीटाहार
अन्य जीवों द्वारा कीटों का भक्षण।

Entomophilic
कीट परगित
कीटों द्वारा परागित होने वाले पादप।

Entomopox virus
कीटस्फोट विषाणु, कीट-पॉक्स विषाणु
कशेरुकियों के स्फोट-विषाणु से आकृतिक समानता रखने वाला कीट विषाणु।

Environment
पर्यावरण
बाहरी और भीतरी सभी दशाओं (तापमान, प्रकाश, भूमि, हवा, पानी, पौधे, प्राणी) का पूर्ण योग, जो जीवों के अस्तित्व, वृद्धि, परिवर्धन, सक्रियता आदि पर प्रभाव डालता है।

Enzyme
प्रकिण्व / एन्जाइम
जैव उत्प्रेरक प्रोटीन जो उपापचयी क्रियाधारों की सक्रियण ऊर्जा को कम करके इष्टतम तापमान एवं पी.एच. पर अभिक्रिया संपन्न करते हैं।

Ephemeroptera
एफीमेरॉप्टेरा (अचिरपंखी गण)
मृदु-शरीरी कीट जिनकी श्रृंगिकाएं छोटी, शूकमय (setaceous), मुखांग आदंशी प्रकारके तथा अवशेषी होते हैं। पंख झिल्लीमय होते हैं जो विश्रामावस्था में ऊपर की ओर उठे रहते हैं। उदर के अंत में बहुत लंबे लूम होते हैं और प्रायः ऐसे कि पुच्छीय दीर्घण (caudal prolongation) होता है। अर्भक जलीय और लंबे लूम तथा मध्य पुच्छतंतुक वाले होते हैं। वातक क्लोम ( tracheal gill) होते हैं। उदा.मई मक्षियां (मे फ्लाई)।

Epiboly
एपिबोली, अध्यारोहण
भ्रूणोद्भव (एम्ब्रियोजेनेसिस) मे एक कोरकखंड (ब्लास्टोमियर)का दूसरे के ऊपर फेल जाना, जिसके फलस्वरूप बाहरी परत बाह्यचर्म बन जाती है ओर भीतरी अंतश्चर्म तथा मध्यजनस्तर (मेसोडर्म) बनाती है ।

Epicranial suture
अधिकपाल सीवन
कीट शिर के कपाल में अंग्रेजी के अक्षर Y के आकार की सीवन। इसमें शीर्ष की मध्य किरीटी सीवन और आनन क्षेत्र की अपसारी (divergent) ललाट सीवन सम्मिलित है।

Epicuticle
अधिक्यूटिकल
चार स्तर वाले तंत्र के अंतर्गत क्यूटिकल का सबसे बाहरी स्तर (तीन स्तर वाले तंत्र के वल्कुट स्तर के समान)।


logo