logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Endostyle
अधोग्रसनी खांच, एन्डोस्टाइल
ग्रसनी की अधर भित्ति में पक्ष्माभी ग्रंथिल खांच या गर्त, जो कुछ ट्यूनीकेटों तथा ऐम्फिओक्सस में और साइक्लोस्टोमेटा के डिंभकों में पाए जाते हैं। ये पक्ष्मभी अशन-क्रिया में योग देते हैं। इस संरचना को कशेरुकियों में अवटु (थायरॉइड) के समजात माना जाता है।

Endotheca
अंतःप्रावरक
शिश्न प्रावरक की आंतरिक भित्ति।

Endothorax
अंतर्वक्ष
क्रस्टेशियाई वक्ष का आंतरवर्ध (apodeme) तंत्र।

Endotoky
अंर्तजनन
मादा शरीर के भीतर भ्रूणीय परिवर्धन।

Endotoxin
अंतराविष
किसी ग्रैम-अग्राही जीवाणु की कोशिका भित्ति से व्युत्पन्न प्राणी विष, विशेषतः बाहरी झिल्ली का लिपिड ए भाग।

Endotrachea
अंतःश्वासनली, अंतर्वातक
कीटों की श्वास-नलियों का सबसे भीतरी काइटिनमय आवरण।

Enhancement
संवृद्धि
जैव नियंत्रण कार्यक्रम में प्राकृतिक शत्रुओं के आयुकाल एवं जनन में वृद्धि करने की विधियां।

Entomogenous
कीटवर्धित
कीटों के शरीर के अंदर अथवा ऊपर वृद्धि करने वाले सूक्ष्मजीव।

Entomology
कीटविज्ञान
प्राणिविज्ञान की वह शाखा, जिसमें कीटों की संरचना, शारीरिक क्रिया, परिवर्धन, वर्गीकरण, नियंत्रण आदि का अध्ययन होता है।

Entomopathogenic
कीटरोगजनक
कीटों में रोग उत्पन्न करने में सक्षम जीव।


logo