प्राणियों के शरीर में त्वचा की बाहरी रक्षात्मक परत, जो भ्रूण के बाह्यचर्म या अधिकोरक से बनती है ( तु. Hypodermis)।
Epididymis
एपिडिडिमिस, अधिवृषण
शुक्रवाहक की लंबी कुंडलित नलिकाकार संरचना। उच्चतर कशेरुकियों में यह वृषण और शुक्रवाहक के बीच स्थित होती है। स्तनियों में इसके दो भाग हो जाते हैं - कैपुट (caput) और कॉडा (cauda)।
Epigenesis
अनुजनन
एक धारणा जिसके अनुसार यह माना जाता है कि प्रत्येक पीढ़ी में भ्रूण का विकास पुनरुत्पत्ति सिद्धांत के विपरीत अविभेदित पदार्थ द्वारा नए सिरे से होता है।
Epimere
एपीमियर
कीट के शिश्नाधार का पृष्ठ प्रवर्ध।
Epimeron
पश्चपार्श्वक, एपीमिरॉन
कीटों में पार्श्वक (pleuron) का भाग, जो स्थिति में अग्रपार्श्वक (episternum) की तरह पश्च अथवा लगभग इतना ही आगे हो सकता है।
Epipharynx
अधिग्रसनी
एक मध्यपालि जो कभी-कभी ऊर्ध्वोष्ठ या मुखपालि के पश्च (या अधर) पृष्ठ पर उपस्थित रहती है।
Epiphysis
अधिप्रवर्ध, एपिफिसिस
1. कुछ हड्डियों के सिरे का भाग, जो अलग से अस्थिभवन होने के बाद मुख्य हड्डी से जुड़ जाता है; जैसे कशेरुकों तथा बाहु की हड्डीयों में।
2. कभी-कभी पिनियल काय के पर्याय के रुप में प्रयुक्त।
Episome
अधिकाय
एक प्लैज़्मिड, जो स्वायत्त और स्वतः प्रतिकृतिकर अवस्था में रहता हो अथवा परपोषी के गुणसूत्रों में घुलमिल सकता हो।
Epistasis
प्रबलता
एक प्रकार की जीन-अंतरक्रिया जिसमें एक जीन दूसरे अविकल्पी जीन (जीनों) के लक्षणप्ररुप की अभिव्यक्ति नहीं होने देता।
Epistomal suture
अधिमुखक सीवन
अग्रमुखपालि सीवन, आनन (face) के आर-पार अवकपोल के अग्रसिरों को जोड़ने वाली खांच, जिससे अंदर की ओर एक मजबूत अधिमुखक कठक बन जाता है। यह कठक प्ररुपतः सीधा, परंतु ऊपर की ओर चापित, कभी-क्भी अनुपस्थित रहता है।