रेशम सुरंगों में रहने वाले यूथी (gregarious) कीट जिनके मुखांग आदंश के लिए अनुकूलित और जीभिका चार-पालिक होती है। गुल्फ त्रिखंडीय, अगले जोड़े का पहला खंड बहुत स्फीत (inflated), दोनों जोड़ी पंख एक जैसे और शिराएं कम सुस्पष्ट होती हैं। लूम द्विखंडीय और नर में प्रायः असममितीय (asymmetrial); मादाएं पंखहीन और डिंभक रुपी। नर में कायांतरण क्रमिक लेकिन मादा में नहीं होता। उदा. एम्बीया।
Emboly
अंतरारोहण, एम्बोली
ब्लैस्टुला की भित्ति के अंतर्वलन यानी अंदर की ओर धंसने से गैस्ट्रुला की भीतरी परत (एन्डोडर्म) का निर्माण।
Embryo
भ्रूण
अंडे या मातृ गर्भाशय से निकलने से पहले प्राणी की प्रारंभिक परिवर्धनशील अवस्था।
Embryogenesis
भ्रूणोद्भव
अंडे से डिंभक की प्रथम अवस्था तक के निर्माण की प्रक्रिया।
Embryology
भ्रूणविज्ञान, भ्रौणिकी
जीवविज्ञान की वह शाखा, जिसमें भ्रूण के बनने और उसके परिवर्धन की अवस्थाओं का अध्ययन होता है। इसमें युग्मनज या अंडे से लेकर स्फुटन या शिशु बनने तक की सभी अवस्थाओं का अध्ययन शामिल है।
Embryonated larva
भ्रूणीकृत डिंभक
ऐसे अंडे जिनसे प्रथम अवस्था वाले डिंभक निकलते हों।
Emergence
निर्गमन
वह अवस्था जिसमें वयस्क कीट कोशित आवरण अथवा अंतिम अर्भकीय त्वचा को छोड़ता है।
Empodium
अंतरापादक, एम्पोडियम
मध्यवर्ती पालि या कंट-रुपी प्रवर्ध, जो कीटों में सामान्यतः नखराकुंचक (calcanea) पट्ट से गुल्फिकापूर्वी (pretarsus) नखर के आधारों के बीच अधरतः निकलता है।
Emulsifiable concentrate
पायसीकरणीय सांद्र
ऐसा उत्पाद जो आविषकारी और पायसीकारक (emulsifying agent) के कार्बनिक विलायक (पानी में अघुलनशील) में घुलने से बनता है।
Enamel
दंतवल्क, इनेमल
अधिचर्म से उत्पन्न दांत की ऊपरी कड़ी परत, जो दंतीन को ढकती है। यह शरीर का सबसे कड़ा पदार्थ है।