logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Encapsulation
संपुटन
पीड़कनाशियों को संरुपित करने की एक विधि जिसमें उसका संरुपण विशेष पदार्थ (प्रायः पॉलिविनायल) से बने संपुट में रखा जाता है और जिसके फलस्वरुप पीड़कनाशी बहुत देर तक निकलता रहता है।

End cell
अंत्य कोशिका
कोशिका जो आगे और परिपक्व होने में समर्थ नहीं होती लसीकाभ कोशिका श्रेणी की परिपक्व प्लैज़्मा कोशिका।

End chamber
अंत्य कक्ष
कीट की जनद नलिका का अंडदाशय (germarium)।

Endemic
विशेषक्षेत्री, स्थानिक
कीसी क्षेत्र, देश या प्रदेश तक ही सीमित रहने वाला; पारिस्थितिकी में ऐसी जीव जातियों के लिए प्रयुक्त, जो सब जगह न होकर केवल कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में ही पाई जाती हैं।

Endocrinology
अंतःस्रावविज्ञान, अंत:स्रावविकी
जीवविज्ञान की वह शाखा, जिसमें हॉर्मोनों के स्रवण, प्रकृति, प्रभाव आदि का अध्ययन किया जाता है।

Endocuticle
अंतःकयूटिकल
क्यूटिकल की भीतरी कोमल रपत।

Endocytosis
अंतःकोशिकता
कोशिकाओं में होने वाली परिघटना जिसमें जीवद्रव्य-झिल्ली विभिन्न बाह्य पदार्थों को परिबद्ध करके आशय बनाती है और फिर उस आशय को उक्त पदार्थ सहित कोशिका के अंदर ग्रहण कर लेती है।

Endoderm
अंतर्जनस्तर
भ्रूण के तीन प्राथमिक स्तरों में से सबसे भीतर स्तर, जिससे पाचन तथा श्वसन अंगों की उपकला (एपिथीलियम) बनती हैं।

Endodermal epithelium
अंतःचर्मी उपकला
आंत्र की अवकाशिका को घेरे रहने वाला एकल कोशिकाओं का स्तर।

Endogenous
अंतर्जात
उत्पदक संरचना के भीतर पैदा होने वाला।


logo