logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Egg guide
अंड निर्देशक
जननांग-रंध्र के पीछे स्थित अवजनद (subgenital) पट्टीका का प्रवर्ध, जो ऐक्रिडिडी कुल में विकसित होता है।

Egg mass
अंड संहति
जिलेटिनी आधात्री में अंदःस्थापित अंडे।

Egg sheet
अंड आस्तर
कागज का टुकड़ा, गत्ता, पॉलिथीन या कोई अन्य कृत्रिम वस्तु, जिस पर कीट के अंड निक्षेपित किए जाते हैं।

Egg tube
अंडनलिका
अंडाशयक का नलिकाकार भाग, जिसमें जनन कोशिकाएं, अंडक, धात्री कोशिकाएं और पुटक कोशिकाएं होती हैं।

Ejaculatory duct
स्खालनीय वाहिनी
1. नर जनन तंत्र की मध्यवर्ती बाह्यचर्मी नलिका।
2. मैथुनांग में स्थित अयुग्मित नली या वाहिनी, जिससे होकर शुक्र निकलता है।

Elateriform larva
इलेटरीरुप डिंभक
वायर-वर्म' के आकार का भृंगक (grub) जो लंबा, पतला और कठकीय होता है और जिसके शरीर में छोटे-वक्षीय पाद और बहुत कम रोम होते हैं।

Electrophoresis
वेद्युत् कण-संचलन
वह विद्युत् रासायनिक प्रक्रिया जिसमें विद्युत्-आवेश वाले निलंबित कण विद्युत् धारा के प्रभाव से विलयन में स्थानांतरित हो जाते हैं।

Elephantiasis
श्लीपद, फीलपाँव
मानव का वह रोग, जिसमें वूचेरेरिया ब्रैन्क्राफ्टाई नामक परजीवी सूत्रकृमि के कारण पावों में अत्यधिक सूजन हो जाती है।

Elisa
एलाइज़ा (एन्ज़ाइम सहलग्न प्रतिरक्षा शोषक आमापन)
प्रतिजनों या प्रतिरक्षियों के मापन की प्रक्रियाओं में से एक जिसमें विशेष इम्यूनोग्लबुलिन से सहबद्ध एन्ज़ाइम की मात्रा का आमापन किया जाता है।

Elytra(elytron)
पक्षवर्म, प्रवर्म
ढाल-जैसी कोई संरचना; मुख्यत: भृंगों में अगले पंखों के रुपांतरित होने से बना हुआ श्रृंगीय आवरण या संरचना, जिसके नीचे झिल्लीमय पिछले पंख स्थित रहते हैं।


logo