विभिन्न पर्यावरणीय कारकों जैसे-मौसम और खाद्य - की वे सीमाएं, जिनके भीतर जैव जाति जिंदा रह सकती है। ये सीमाएं भिन्न-भिन्न जातियों के लिए भिन्न-भिन्न होती हैं।
Ecology
पारिस्थितिकी, परिस्थिविज्ञान
जीवविज्ञान की वह शाखा, जिसमें जीवधारियों के आपसी संबंध तथा पर्यावरण के साथ उनके भौतिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है।
Economic damage
आर्थिक क्षति
हानि की वह मात्रा जिसको रोकने के लिए प्रयुक्त कृत्रिम नियंत्रण में आने वाली लागत उचित होती है।
Economic injury level
आर्थिक क्षति स्तर
पीड़कों की समष्टि की न्यूनतम सघनता, जो आर्धिक हानि का कारण बनती है।
Economic threshold
आर्थिक देहली
आर्थिक देहली हमेशा ही आर्थिक क्षति स्तर की अपेक्षा निम्न पीड़क सघनता को निरुपित करती है। इन नियंत्रण उपायों को इसलिए अपनाया जाता है ताकि पीड़कों की सघनता आर्थिक क्षति स्तर तक न पहुंचने पाए।
Ecosystem
पारितंत्र, पारिस्थितिक तंत्र
पौधों तथा प्राणियों का जैव समुदाय और पानी, हवा, मिट्टी आदि के भौतिक पर्यावरणी कारकों के मिलने से बना तंत्र। संरचना तथा कार्य की दृष्टि से इसे पारिस्थितिकी की मूलभूत इकाई समझा जाता है। उदा. तालाब, वन, आदि।
Ectoderm
बाह्यजनस्तर
प्राणियों के भ्रूण में तीन प्रथमिक कोशिका स्तरों में से सबसे बाहर की परत, जिससे अधिचर्म और तंत्रिका ऊतक बनते हैं।
Ectoparasite
बाह्य परजीवी
वे कीट जो किसी प्राणी की बाहरी सतह पर परजीवी के रुप में रहते हैं। ये अधिकतर उत्तेजना या चोट पहुंचाते हैं अथवा रोगाणुओं का वहन करते हैं। उदा. पिस्सू, जूं, खटमल आदि।
Ectophallus
बाह्य शिश्न
अंतः शिश्न से भिन्न बाहरी शिशन-भित्ति।
Ectoplasm
बहिर्द्रव्य, एक्टोप्लाज्म
कुछ एककोशिक प्राणियों में कोशिका-झिल्ली के नीचे जीवद्रव्य की बाहरी कम मोटी परत,जो आंतरिक स्तर (अंतर्द्रव्य) की तुलना में कुछ-कुछ पतली, घनी तथा पारदर्शी होती है।