logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Mundari Muhavara Kosh

Please click here to read PDF file Mundari Muhavara Kosh

अपनागो
अपनअः होड़ो होबाओः।
जां इमिनङ देंगाको रेओ एटअः होड़ो काको अपनगोःअ।
अपना होना
अपना आदमी होना।
लाख मद्‍द करने पर भी पराये अपने नहीं होते।

अपन-अपन चरका सुनुम
अपन-अपनअः कुड़ि बुजव।
अपने-अपने चरखे में तेल डालना
अपनी अपनी बीबी को समझाना।

अपनअः कजि रे तइन
रिंटि।
मुरूकु होड़ो अपनअः कजि रेगे को तइना, जेताएअः सलाह काको मनातिङा।
अपनी बात में रहना
जिद् करना मूर्ख केवल अपनी बात में रहते हैं।
दूसरे की बात को तरजीह नहीं देते।

अपनअः कटा रे तिंगुन
अपनअः पेड़ेः ते असुलेन।
धंगिड़ि-अकन रे दो कुड़ि होनएः बिदा धड़िओः अ मेन् दो कोड़ाहोन अएअः कटा रे आउरिएः तिंगुन भारि (च सियुः आउरि इतुइ भारि) काएः जुड़ि धड़िओः अ।
अपने पांव में खड़ा होना
अपने बलबूते जीविका चलाना।
बालिग हो जाने पर बेटी ब्याही जा सकती है लेकिन बेटा जब तक अपने पांव में खड़ा नहीं होता है (या हल चलाने जानने तक) उसकी शादी नहीं हो सकती है।

अपन तअः रे दो
कजि का उदुब् बड़ाए।
कुलगिया रअः कजि अपन तअः रेगे दोएअः बुगिना।
अपने तक सीमित रखना
बात किसी को नहीं बताना।
दामपत्य जीवन में होने वाले विवादों को अपने तक ही सीमित रखना श्रेष्यस्कर होता है।

अपरोबो
एद् कन होरा ते सेनोः।
होन कोड़ा च होन कुड़िको ईल अपरोब जन तयोम ते संबड़व इसु हंबाला।
पंख होना
बुरे मार्ग में जाना।
बेटा को या बेटी को पंख हो जाने के बाद संभाल पाना बहुत मुश्किल होता है।

अपिर मेद्
सिरपल मेद्।।
अपिर मेद् कुड़ि बुगिन धंगिड़ि रे काको हिसाबोःअ
चंचल नयन
अस्थिर नयन।
चंचल नयनवाली युवतियों की गिनती बदचलनियों में किया जाता है।

अपिर तन चेंड़े कुदव
किसंड़ा होड़ोको लोओः जोकान।
अपिर तन चेंड़े खुदव दो अपन गे लागअः।
उड़ती चिंड़िया का पीछा करना
धनवानों की बराबरी करना।
उड़ती चिंड़ियों का पीछा करने में पीछा करने वाला ही थकता है।

अपिर तन चेंड़े सब
नेलेपे "अपिर तन चेंड़े कुदव"
उड़ती चिंड़ियां पकड़ना
देखें-अपिर तन चेंड़े कुदव।

उड़ती चिंड़ियां पकड़ना

देखें-अपिर तन चेंड़े कुदव।

">

अपिर तन चेंड़े हर
नेलेपे "अपिर तन चेंड़े कुदव"
उड़ती चिंड़ियां का पीछा करना
देखें-अपिर तन चेंड़े कुदव।

उड़ती चिंड़ियां का पीछा करना

देखें-अपिर तन चेंड़े कुदव।

">


logo