logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Mundari Muhavara Kosh

Please click here to read PDF file Mundari Muhavara Kosh

नङको परिया रे
इसु पुरअः सिदा।
कजिअको-नङको परिया रे सेताओ को दिरिङ लेना ओड़ोः सदोमो को अपरोब् लेना।
आदी में
आरम्भ में।
मेनअः को बारि मिसा मिसा को लेल धड़िअः मेन् दो लेल केदाइञ मेन् ते उदुब् बड़ा केरे इनकुअः नसिब बगड़वोः अ को मेनेअ। इ. मु. ख. टी।

नगे चारा
बलेः होन / जेडले होन / डेले होन / तोवा रेन होन।
जल की देवी का दावत
नवजात शिशु, दूध पीता बच्‍चा।

नजरिओः
मेद् ओंड़ा टोगोः।
तोवा रेन होन सेकेड़ा को नजरिओः अ।
नजर लगना
बुरी दृष्टि का प्रभाव पड़ना।
दूध पीते बच्‍चों को तुरन्त नजर लगता है।

नवा कुपुल
(1) बलेः होन। ओड़अः रे हिजुः अकन नवा कुपुल जुदि कोड़ा होन रेदो सड़िमा को दलेअ ओड़ोः कुड़ि होन रेदो चिपिं को सड़िअ। (2) नवा रिश्ता। नवा कुपुल हिजुः सेनोः तन को मेन् ते सिम गोएः का ठउकाओः अ, एनका रे नवा किमिन तनिः एपेरङअ को मेनेअ। म. क. भ.।
नया मेहमान
(1) नवजात शिशु। घर में आया हुआ नया मेहमान यदि बेटा हो तो छत और बेटी हो तो थाली बजायी जाती है। (2) नया रिश्ता। रिश्ता जोड़ने के लिए आने वाले नये मेहमानों को मुर्गे का मांस खिलान अशुभ समझा जाता है। ऐसा करने पर नई बहूऐं झगड़ालू निकलती हैं।

नवा सेंड़ां
टमुटि सेंड़ां।
नू जोमा ता रे होड़ोको नवा सेंड़ां तेगे को एपेरङा ओड़ोः को गोपोएः अ।
खुराफाती दिमाग
शैतानी दिमाग।
नशा करने के बाद लोग खुराफाती दिमाग से ही लड़ते और झगड़ते हैं।

नसिबोः
बोसाओः।
किसंड़ा होड़ो पुरअः ते होन-गंड़ा काको नसिबोः अ को मेनेअ।
नसीब होना
प्राप्‍त होना।
कहते है-"दौलत वाले को अक्सर औलाद का सुख नसीब नहीं होता है।"
">

नसिब अंदाज
नसिब परकव।
पुरअः सा सोहराई संदि रेगे जुआ इनुङ होड़ो अकोअः नसिब को अंदाजएअ।
नसीब आजमाना
नसीब परखना।
अक्सर जुवाड़ी अमावस्य की रात्रि को ही अपना नसीब आजमाते हैं।

नसिब उल् टओः
नसिब एटागोः।
नसीब उल् टना
नसीब प्रतिकूल होना।

नसिब गंडेओः
नें.-नसिब उल् टाओः।
नसीब उल् टना
दें.-नसिब उल् टाओः।

नसिब चमकावोः
नसिबोः।
पुंजिओः रअः नसिब गे चमकवाकन रेदो होड़ो सिम तोवा, सिकु उंड़ु, तिलय जो, कुजुरि सुअम, बाबा लुमम ओड़ोः पुतम कुटिः को लेले गेअ मेन् दो एटअः को तअः रे उदुब केरे बोंडोः अ। इ. मु. खं. एन।
नसीब चमकना
नसीब होना।
कहते हैं-"किसी का नसीब ही चमक जाय, तो उसको मुर्गी का थान, चीलड़ का खोह, तिलय वृक्ष का फल, कुजुरी का बांधा, धान का रेश्म और पंड़की का कोटी दिखाई देगा ही। लेकिन किसी को बता देने पर नसीब बिगड़ जाता है।"
">


logo