logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Mundari Muhavara Kosh

Please click here to read PDF file Mundari Muhavara Kosh

गदहा असरा
बेगर रअः बोरसा।
कुपुलको इदिके रिंड़िं नम रूड़ाओःअ, एना दो गदहा असरा गे।
गधा आसरा
व्यर्थ की आशा करना।
सम्बन्धियों को दिया उधार वापस मिलेगा, ऐसा सोचना गधा आसरा ही है।

गपाअः दिन
गपामन / गपाकोते।
गपअः दिन चिनअः होबाओःअ ओकोए इतुअना।
कल को
भविष्य में।
कल को क्या होगा कोई नहीं जानता है।

गपागअः दिन
ने. गपाअः दिन।
कल को
दें. गपाअः दिन।

गपा हुलङ
ने. गपाअः दिन।
कल को
दें. गपाअः दिन।

गपाअः हुलङ
ने. गपाअः दिन।
गपाअः हुलङ अइञ् चिल् काओः अ, अइञओ काइञ् कजि धड़िअः; अम चिल् काओः अ, अमो कम कजि धड़िअः; एनाते एटअः निः अएअः चिल् का तेए कजि धड़िअः। म.क.भ.।
कल को
दें. गपाअः दिन।
कल को मेरी क्या गति होगी, मैं भी नहीं कह सकता हूँ, तुम्हारी क्या गति होगी, तुम भी नहीं कह सकते हो; तो फिर कोई कैसे अपनी गति बता सकता है !

गपा मेयङए
दिन तोरसद् इदिए।
कल परसों करना
दिन ठेलना।

गराओः
गरा टोगोः।
जां मुण्डा अएअः होनते कुड़ि खिलडिओः मेन् तेए अकिरिङ कीरे च जां मुण्डा कुड़ि खिलडिन जन रेएः गराओः गेअ। म.क.भ.
पाप लगना
गराह लगना।
कोई मुण्डा बाप अपनी बेटी को 'खिलडी या नाचनी" (नृर्तकी) बनने के लिए किसी के हाथ में बेचता है या कोई मुण्डा लड़की स्वेच्छा से इस पेशे को अपना लेती है तो उसको पाप लगता ही है।
">

गरा कटव
ओंड़ा बइ रूड़ा।
बुइदिको कजिअ-गरा कटव मेन् ते "गारा आना" (गेल मिद् गंडा) च "गारा पएसा" (गेल मिद् पएसा) बुगिन उतर गेअ।
गराह काटना
अनिष्‍ट का निवारण करना।
वैद्यों का कहना है-"गराह काटने के लिए "ग्यारह आना" या "ग्यारह पैसा" अति उत्तम होता है।"

गराह काटना

अनिष्‍ट का निवारण करना।

वैद्यों का कहना है-"गराह काटने के लिए "ग्यारह आना" या "ग्यारह पैसा" अति उत्तम होता है।"

">

गरा गोओः
गरा उठव।
कजिअको-"कुम् बुड़ुअकन टका ओड़ोः होड़ो अकिरिङ एमन का बुगिन कमि ते नमजन टका का फालाओः अ मेन् दो गरा बारि गोगो : अ। इ.मु.पी.
पाप उठाना
गराह लगना।
कहते हैं-"चोरी और आदमी बेचने जैसे अवैध तरीकों से अर्जित धन किसी को फलता नहीं है। बल्कि उल्टा केवल इसका पाप उठाना पड़ता है।"

पाप उठाना

गराह लगना।

कहते हैं-"चोरी और आदमी बेचने जैसे अवैध तरीकों से अर्जित धन किसी को फलता नहीं है। बल्कि उल्टा केवल इसका पाप उठाना पड़ता है।"

">

गरा टोगोः
गराओः।
होड़ो बोंगा गोएः रे गरा टोटोगा को मेनेअ। इ.मु.वी.
पाप लगना
गराह लगना।
कहते हैं-"नर बलि चढ़ाने से पाप लगता है।"
">


logo