logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Mundari Muhavara Kosh

Please click here to read PDF file Mundari Muhavara Kosh

रअः उड़ुङोः
मेद् दअः उड़ुङोः।
जी बुगि अकन रे मंडि उतु सेसेन गेअ।
आंसू निकलना
आंसू गिरना।
दुख के समय में नहीं चाहते हुए भी आंख से आंसू निकलने लगता है।

रअः रअः ते
बरासंदे ते।
बगाजोगा ते। कुड़िको जरगि दिन रअः रअः तेको मंडि उतुइअ।
रो रोकर
बहुत मुश्किल से।
महिलाएं बरसात में रो रोकर खाना बनाती हैं।

रचा तड़ोम तेअः
होनको बेदा तेअः।
कुपुलोः सेनोः रे कुड़िको रचा तड़ोम तेअः को इदि तोरसाए गेअ। इ. मु. टी।
आंगन लांघने का इज्‍जातनामा
बाल उपहार।
सगे सम्बन्धियों के यहां जाते समय महिलाएं आंगन लांघने का इज्‍जातनामा लेकर ही जाती हैं।

रचा रे
होपोर जपअः रे।
नड़ेः रे। डरेया रचा रेओ को बोरोएअ।
आंगन में
आस पड़ोस में।
पास में। डरपोक को आंगन में भी डर लगता है।

रचा दुवर रे
अपनअः ठंव रे।
अपनअः रचा दुवर रे सेताओ को कुलाओः अ।
घर आंगन में
अपने इलाके में।
अपना घर आंगन में कुत्ता भी शेर होता है।

रानुइअः
रानु बइअः।
मरड.अः दो रानुअन चीजि गे, एना दङ मिसा मिसा का जोजोम को राटि रानुइअः मेन् ते को किरिड.ए गेअ।
दवा के लिए
दवा बनाने के लिए।
बड़का एक तरह से दवा की ही चीज है तभी तो कभी-कभी नहीं खाने वाले भी इसे दवा के लिए खरीदते हैं।

रानु अयुम
रानु टोगोः।
केनेसेद् को का तइनोः रे ओड़ोः बुइदिअः हुकुम लेका मनन जन रे रानु सेकेड़ाएः आयुमा।
दवा सुनना
दवा का असर पड़ना।
रोकटोक नहीं रहने से और वैद्य की सलाह का अनुपालन करने से दवा जल्दी सुनता है।

रानु का अयुम
रानु का टोगोः।
कुमु ते नमजन रानु, जेताए अउरि रानुइ रेगे उदुब् बड़ाजन रे रानु काएः आयुमा।
दवा नहीं सुनना
दवा का असर न पड़ना।
सपने में मिली हुई दवा मरीज को देने से पहले यदि किसी को बता दी जाय तो वह दवा नहीं सुनता है।

रानु टोगोः
रानु गुनोः।
उदुबचल रानु आते कुमु रे नमे रानु गे पुरअः टोगोः अ को मेनेअ। म. क. भ. 4
दवा सुनना
दवा का असर पड़ना।
दूसरे की बाताई हुई दवा की तुलना में सपने में मिली हुई दवा अधिक सुनता है।

रानु का टोगोः
रानु का गुनोः।
रानु इतुअन रेओ अपनअः ओड़अः रअः रानु का टोगोः अ।
दवा न सुनना
दवा का असर न पड़ना।
दवाई जानने पर भी अपना घर में दवा नहीं सुनता है।


logo