logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Absorption rate
अवशोषण दर किसी सतह के प्रति इकाई क्षेत्रफल द्‍वारा प्रति इकाई समय में अवशोषित ऊर्जा।

Abstract community
अमूर्त समुदाय जीव - जंतुओं की समान इकाइयों से बनी एक सामान्यीकृत श्रेणी।

Abstraction
अपाहरण किसी नदी, कुएं, नलकूप अथवा जल के किसी अन्य स्रोत से अन - उपचारित जल को जलाशय (वाटर वर्क्स) तक ले जाना।

Abundance
बहुलता किसी समष्‍टि में जीवों की संख्या (पर्यावास क्षेत्र में उनका घनत्व) और उनकी प्रचुरता (पर्यावास क्षेत्र में उनकी संख्या और आकार)

Abysmal
नितलीय महासागरों के वितलीय (abyssal) भाग से संबंधित या उसके लक्षणों से युक्‍त।

Abyss
वितल समुद्र का बहुत गहरा भाग।

Abyssal
वितलीय 1. पृथ्वी के भीतर अत्यधिक गहराई से संबंधित। 2. समुद्र की उस गहराई से संबंधित जहां प्रकाश बिलकुल नहीं पहुंच पाता।

Abyssal zone
वितलीय क्षेत्र 1000 फैदम (1500-1800 मीटर) की गहराई से भी नीचे समुद्र का वह भाग जहां सूर्य का प्रकाश बिलकुल नहीं पहुंच पाता और तापमान सर्वथा हिमन के आस - पास बना रहता है।

Abyssobenthic
विनितलस्थ जलीय तंत्र के वितलीय क्षेत्र से अधिक गहरे क्षेत्रों में पाए जाने वाले जीव।

Abyssopelagic
विनितल वेलापवर्ती समुद्री जल के भीतर 3000 मीटर से भी अधिक गहराई पर पाए जाने वाले जीव।


logo