logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Appraisal (assessment)
मूल्यांकन (आकलन) पर्यावरण प्रभाव आकलन के लिए योजना बनाने की अवस्था (स्कोपिंग) से लेकर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अभिनिर्धारित एव मूल्यांकित संभाव्य पर्यावरणीय प्रभावों की जांच एवं मूल्यांकन करना।

Aquaculture
जल - कृषि ऐसी कृत्रिम प्रणाली जिसमें किसी जलीय जीव का पालन- पोषण अथवा संवर्धन हो।

Aquarium
जलजीवशाला, जलशाला सामान्यतया कांच की दीवारों वाला कृत्रिम जलपात्र, जिसमें जीवित प्राणी व पौधे अध्ययन, प्रदर्शन तथा मनोरंजन के लिए रखे जाते हैं।

Aquiclude
मितजलभृत ऐसा शैल समूह या स्तर जो सरंध्र हो और उसमें से जल भी अवशोषित हो सकता हो : परंतु इस प्रकार के शैलस्तरों में जल इतनी तीव्र गति से संचरित नहीं हो पाता कि जल संभरण किसी कूप अथवा झरने के लिए पर्याप्‍त हो सके।

Aquifer
जलभृत ऐसा भूमिगत क्षेत्र अथवा सरंध्र शैल - समूह जिसमें से कूप के द्‍वारा भूमिगत जल को आवश्कतानुसार प्राप्‍त किया जा सकता है।

Aquifuge
जलवर्जित वह चट्‍टान या मृदा जिसमें न तो पर्याप्‍त मात्रा में जल होता है और न ही उसमें से पानी का संचरण होता है।

Aquiherbosa
जलमग्‍नशाक जलीय वनस्पति जिसका अधिकांश भाग जल में डूबा रहता है।

Aquitard
जलरोधक चट्‍टानों अथवा मृदा की एक सरंचना जो भौमजल का संचरण कम कर देती है।

Arable
कृषिगत् ऐसी भूमि जिस पर खेती की जाती है अथवा ऐसी कृषि फसलें जिन्हें जुताई की आवश्यकता होती है।

Arable land
कृषिगत् भूमि ऐसी भूमि जो जुताई और कृषि के लिए उपयुक्‍त होती है तथा स्थायी चरागाह एवं अरण्य भूमि से बिल्कुल भिन्‍न होती है।


logo