logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Atmospheric absorption
वायुमंडलीय अवशोषण वायुमंडल द्‍वारा दृश्य - प्रकाश के अतिरिक्‍त ऐक्स - किरण, पराबैंगनी किरण और अवरक्‍त विकिरण सहित अधिकांश आवृत्‍तियों के विद्‍युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम का अवशोषण।

Atmospheric assimilation
वायुमंडलीय स्वांगीकरण प्रकाश - रासायनिक अभिक्रिया जिसके द्‍वारा वायुमंडल के विभिन्‍न रासायनिक पदार्थों के मिश्रण, विसरण तथा रासायनिक क्रियाओं के कारण निश्‍चित वायुमंडलीय क्षेत्र में उनकी सांद्रता नियत रहती है।

Atmospheric dispersion
वायुमंडलीय परिक्षेपण गैस और धुएं को वातावरण के विस्तृत क्षेत्र में फैला कर प्रदूषण कम करने की क्रियाविधि जिसके फलस्वरूप प्रदूषण सांद्रता उत्‍तरोत्तर कम होती रहती है।

Atmospheric humidity
वायुमंडलीय आर्द्रता वायुमंडल में उपस्थित नमी की मात्रा।

Atmospheric loading
वायुमंडलीय भारण वायुमंडल में द्रव अथवा उपद्रव्यों जैसे कि धूल (उदाहरणार्थ ज्वालामुखी राख) और धुएं की सांद्रता।

Atmospheric pollution
वायुमंडलीय प्रदूषण भौतिक, रासायनिक अथवा जैविक क्रियाओं के कारण वायुमंडल की गुणता का निम्‍नीकरण।

Atomization
कणीकरण, कणन किसी द्रव या ठोस को बारीक फुहार, सूक्ष्म कणों या महीन धूल में बदलना।

Attrition
संनिघर्षण वायु में विद्‍यमान कणों के संघट्‍ट और घर्षण के कारण उनका महीन होना। ऐसे महीन कण प्रदूषण का कारण होते हैं।

Aurora
ध्रुवीय ज्योति आयनमंडल में परमाणुओं और आयनों द्‍वारा प्रकाश का विकिरण।

Autoclave
ऑटोक्लेव वह उपकरण जिसमें निज़र्मीकरण के लिए निश्‍चित दाब एवं ताप का उपयोग किया जाता है।


logo