logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Wrong placing?
प्राकृतिक निचय भूदृश्य का सुस्पष्‍ट क्षेत्र जिसके या तो कुल क्षेत्र या उसके वनस्पति और प्राणिजात रक्षित किए जाते हैं और उन्हें उनकी मौलिक अवस्था में परिरक्षित किया जाता है।

Wady (wadi)
वादी ऐसी घाटी जिसमे केवल वर्षा ऋतु का ही जल विद्‍यमान रहता है।

Warm blooded
नियमतापी ऐसे प्राणी जिनके शरीर का तापमान वातावरण के अनुसार न घट - बढ़ कर एक जैसा बना रहता है।

Warp
गाद नदियों के जल द्‍वारा निक्षेपित अवसादन। नदी के तल पर ऐसे अवसादन की परत।

Warping
गादन किसी नदी से लगी कृषि भूमि पर गाद युक्‍त नदी जल के नियंत्रित शोधन द्‍वारा भूमि को उपजाऊ बनाना।

Waste gate
अधिशेष जल द्‍वार आवश्यकता से अधिक जल के निकास के लिए किसी नहर में बनाया गया निकास - द्‍वार।

Waste management
अपशिष्‍ट प्रबंधन अपशिष्‍ट का सर्वांगीण एकीकृत और युक्‍ति युक्‍त निपटान तंत्र जिसके द्‍वारा पर्यावरण की स्वीकार्य गुणता प्राप्‍त की जाती है और उसे बनाये रखा जाता है।

Waste reduction
अपशिष्‍ट न्यूनीकरण स्रोत को कम करके, पुन: चक्रण द्वारा अथवा कंपोस्टन के द्वारा अपशिष्‍टों के बनने को कम करना।

Waste sludge
अपशिष्‍ट आपंक जैविक आपंक जिसे अंतिम निपटान के लिए आपंक अनुकूलन प्रक्रिया से उपचारित किया जाता है।

Waste treatment
अपशिष्‍ट उपचार वे भौतिक, रासायनिक एवं जैविक प्रक्रियाएं जिनके द्‍वारा अपशिष्‍ट जल से धुलित एवं निलंबित ठोस निकाले जाते हैं।


logo