logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bacterial disease
जीवाणु - जनित रोग जीव एवं पादपों में जीवाणु द्‍वारा उत्पन्‍न होने वाली बीमारियां।

Bactericide
जीवाणुनाशी जीवाणुओं को नष्‍ट करने वाला पदार्थ।

Bacteriostatic
जीवाणु निरोधी जीवाणु के परिवर्धन को रोकने या संदमन करने वाला (कोई कारक या पदार्थ)।

Bacterium
जीवाणु एककोशिकीय प्रोकैरियोटिक सूक्ष्मजीव जो मुख्यतया विषमपोषी होता है तथा विखंडन विधि द्‍वारा तेजी से विभाजित होकर संख्या वृद्‍धि करता है।

Bad land
उत्खात भूमि ऐसा अपरदी भू - दूश्य, जहां अनेक खड्‍ड और खाइयां, पठार की सतह को काट देती हैं। इस प्रकार की रचना कठोर मृदा के अपरदन के परिणामस्वरूप भी हो सकती है।

Bag filter
बेग छन्‍ना औद्‍योगिक संयत्रों में प्रयुक्‍त तथा ग्लास फाइबर से निर्मित एक ऐसा थैला जो किसी मध्यवर्ती और अधिक बड़े पदार्थ को पुन: प्राप्‍त करने में तथा वायुमडंलीय प्रदूषण को उस स्रोत पर ही नियंत्रित करने में सहायक होता है।

Baling
पिंडन ठोस अपशिष्‍ट पदार्थों को दबा - दबा कर उनके आयतन को कम करना ताकि उन्हें लाने - ले जाने में आसानी हो जाए।

Bar screen
अवरोधक छन्‍ना अवशिष्‍ट जल की उपचार - प्रक्रिया के दौरान बड़े आकार वाले ठोस पदार्थों को अलग करने की युक्‍ति।

Bark
छाल वृक्षों में द्‍वितीयक कैम्बियम के बाहर स्थित सभी उतक - समूह जो सामान्यत: वृक्ष के तने का बाहरी कठोर आवरण बनाते हैं और सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह प्राय: विविध रासायनिक यौगिकों का संचय करते हैं।

Barotropism
दाबानुवर्तन वायुमंडलीय दाब में परिवर्तन के फलस्वरूप किसी पौधे में होने वाला अनुवर्तन।


logo