logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Table top terrace
सपाट तल वेदिका ऐसी वेदिका जिसकी ढलान बाहर की ओर या अंदर की ओर हो। इसमें लंबाई की दिशा में प्रवणता भी हो सकती है।

Taiga
टैगा आर्कटिक क्षेत्र के निकट खुला, साधारण तथा शंकुधारी वन।

Tail gate
पुच्छ द्‍वार अनुप्रवाह में स्थित द्‍वार।

Tail tank
पुच्छ जलाशय नहर के अंत के सिरे पर स्थित ऐसा जलाशय जिसमें जल की आपूर्ति उस जल से होती है जो नहर की आवश्यकता से अधिक हो।

Tail water
पुच्छ जल किसी संरचना के अनुप्रवाह पर उपलब्ध जल (राशि)।

Tailing
पुच्छन 1. स्थूल शैल मलबे का ऐसा स्थल जिसमें से खनन - प्रक्रिया के दौरान सूक्ष्म खनिज पदार्थ निकाल दिए गए हों। 2. किसी अनुप्रवाह प्रक्रिया अथवा जलस्रोत के अवशेष का संग्रहण।

Talus
शैल - मलबा प्राय : शैलों के अपक्षयण और गुरुत्व बल के कारण किसी भृगु के नीचे (गिरिपाद पर) गिरकर आ पड़ने वाला मलबा।

Tame pasture
संवर्धित चरागाह खेती की वह भूमि जिसे अब घरेलू पशुओं के लिए चरागाह के रूप में विकसित कर दिया गया हो।

Tamp
पीटना पौधे का रोपण के बाद उसके चारों तरफ खोदी गई मिट्‍टी को दबाना अथवा इस प्रकार दबाने की एक युक्‍ति।

Tarn
गिरिताल पर्वत में किसी सर्क बेसिन की तली पर पाई जाने वाली लघु झील जिसमें से कोई सरिता भी निकल सकती है।


logo