logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Habitability
निवासस्यता किसी व्यष्‍टि या समूह की उसके भौतिक, सामाजिक और पर्यावरण के साथ अंत:क्रिया की वह स्थिति जिससे उसके कार्य करने और रहने की दशा निर्धारित होती है।

Habitat
पर्यावास वह क्षेत्र जिसमें किसी विशिष्‍ट प्राणी अथवा पौधे की पर्यावरणी आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।

Habitat analysis
पर्यावास विश्‍लेषण किसी पर्यावास के अजैव कारकों का मूल्यांकन।

Habitat breadth
पर्यावास विस्तार विभिन्‍न प्रकार के पर्यावासों में समष्‍टि का वितरण।

Habitat diversity
पर्यावासी विविधता किसी क्षेत्र में पर्यावासों की विभिन्‍नता।

Habitat factor
पर्यावास कारक जीव की वृद्‍धि पर प्रभाव डालने वाला पर्यावासीय कारक।

Habitat loss
पर्यावास क्षति मानव क्रियाकलाप, विशेष रूप से विखंडन द्‍वारा, के फलस्वरूप प्राकृतिक एवं अर्धप्राकृतिक पारितंत्रों के क्षेत्रों में होने वाली कमी।

Habitat type
पर्यावास प्ररूप विभिन्‍न समुदायों का वह समूह जो आवासीय समानता के कारण आपस में समानता प्रदर्शित करता है।

Habituation
अभ्यस्ता एक या अधिक पर्यावरणीय उद्‍दीपनों के प्रभाव में बार - बार या लंबे समय तक रहने के कारण उत्पन्‍न संवेदनशीलता, सचेतनता या अनुक्रिया में कमी हो जाना।

Half - life
अर्ध - आयु 1. शरीर द्‍वारा ग्रहण किए गए पदार्थों में से आधे पदार्थ को प्राकृतिक अथवा जीवीय साधन से बाहर निकालने में लगने वाला समय। 2. किसी रेडियोऐक्टिव पदार्थ के कुल परमाणुओं में से आधे परमाणुओं के क्षय हो जाने की अवधि जिसके पश्‍चात् पदार्थ की रेडियोऐक्टिवता पहले से आधी रह जाती है।


logo