logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ubiquist
सार्वत्रिक ऐसा पौधा जो किसी भी प्रकार की मृदा में पाया जाता है।

Ubiquitious associate
सार्वत्रिक सहचारी ऐसी जातियां जो अनेक समुदायों में निरंतर मिलती हैं।

Ubiquitous species
सार्विक जाति वह जाति जो पृथ्वी पर लगभग सभी स्थानों पर पाई जाती है।

Ultimate
चरम पर्यावरण के वे पक्ष जो किसी जीव की सुवृद्‍धि के लिए प्रत्यक्षत: महत्वपूर्ण होते हैं (जैसे आहार)।

Ultrasonic
पराश्रव्य मानव के कर्ण द्‍वारा सामान्यत: श्रव्य आवृत्‍तियों से अधिक आवृत्‍ति वाली ध्वनियां।

Ultrasonics
पराश्राव्यिकी विज्ञान की वह शाखा जिसमें 20 किलो साइकल से अधिक आवृत्‍ति वाली ध्वनि - तरंगो का अध्ययन किया जाता है।

Ultraviolet light
पराबैंगनी प्रकाश स्पेक्ट्रम के बैंगनी छोर से आगे या अधिक जहां तरंग - दैर्ध्य 1800 से 3900 अंगस्ट्रॉम के बीच होता है। इसका प्रयोग विकिरणन, विसंक्रमण और निर्जर्भीकरण में किया जाता है।

Umbraticolous
छायावासी छायादार स्थानों में उगने वाला (पौधा)।

Unbiased error
अनभिनत त्रुटि शून्य माध्य वाली त्रुटि - समष्‍टि से यादृच्छिक रूप में गृहीत कोई त्रुटि।

Unbiased sample
अनभिनत नमूना पूर्वाग्रह से रहित किसी विधि से लिया गया और रिकॉर्ड किया गया कोई नमूना।


logo