logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Macerator
मसृणित्र, मेसेरेटर वह मशीन (यंत्र) जिसे पर्णपाती पौधों के बीजों को अथवा गूदेदार फलों के गूदे को अलग करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता है।

Mach number
माख संख्या किसी अविक्षुब्ध माध्यम में किसी गतिमान वस्तु की गति और उसी माध्यम में ध्वनि की गति का अनुपात।

Macroclimate
विस्तृत क्षेत्रीय जलवायु बड़े आकार के भूगोलीय क्षेत्र की जलवायुपरक दशाएं।

Macroelement
स्थूलतत्व वे तत्व जो मृदा तंत्र तथा जीवों की सरंचना में प्राकृतिक संघटकों के रूप में अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जैसे कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन आदि।

Macroevolution
गुरुविकास भूवैज्ञानिक काल के विकास - क्रम का वह प्रक्रम जिसमें एक विशिष्‍ट वंश या उच्‍च वर्गक के जीवों का उद्‍भव होता है।

Macrofauna
स्थूलप्राणिजात किसी समुदाय में रह रहे दीर्घ आकार वाले प्राणी।

Macronutrient
स्थूल पोषक, बृहद् पोषक वे पोषक तत्व जिनकी पौधों को अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में सामान्यतया 1 पी.पी.एम. से अधिक उर्वरक के रूप में N, P. K, S और Mg।

Macroparasite
बृहत् परजीवी अपेक्षाकृत बड़े आकार का वह परजीवी जो बिना लेन्स अथवा सूक्ष्मदर्शी की सहायता से देखा जा सकता है।

Macrophyto plankton
बृहत् पादप प्लवक अपेक्षाकृत बड़े आकार के जल के ऊपर तैरने वाले पादप।

Macrosymbiont
स्थूल सहजीवी साथ - साथ रह रहे दो सहजीवियों में अपेक्षाकृत दीर्घ आकार वाला जीव।


logo