logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Darwinism
डार्विन वाद चार्ल्स डार्विन (1809 - 1882) द्‍वारा प्रतिपादित जीवधारियों के विकास की प्रक्रिया से संबद्‍ध सिद्‍धांत, जिसके अनुसार प्राकृतिक वरण की प्रक्रिया के फलस्वरूप जीवन संघर्ष में वे ही जीव जीवित बने रहकर वंशवृद्‍धि कर पाते हैं जिनमें पर्यावरण से जूझने के लिए अनुकूलतम लक्षण विद्‍यमान होते हैं। ये लक्षण या विभिन्‍नताएं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंच जाती हैं और इन लक्षणों के पीढ़ी दर पीढ़ी एकत्र होते रहने से अंतत: नई प्रजातियों का विकास होता है।

Day length
दिन अवधि चौबीस घंटों के दौरान सूर्य के प्रकाश की अवधि जो पौधों की वृद्‍धि का महत्वपूर्ण कारक होती है।

Dead storage
व्यर्थ भंडार ऐसा संग्रहण जो अनुपयोगी हो। जैसे - जलाशय के तल में स्थित उस जल की मात्रा जिसे उपयोग में नही लाया जा सकता।

Debris
मलबा कूड़ा - करकट अथवा अवशिष्‍ट पदार्थ।

Decalcification
विकैल्सीयन मृदा निर्माण की वह प्रक्रिया जिसमें कैल्सियम कार्बोनेट या कैल्सियम का निक्षालन किया जाता है।

Decarboxylation
डिकार्बोक्सिलन किसी यौगिक से एक कार्बोक्सिल समूह का निष्कासन।

Decibel (db)
डेसिबेल ध्वनि की आपेक्षिक तीव्रता को मापने की इकाई।

Deciduous forest
पर्णपाती वन वह वन जिसके वृक्ष प्रतिवर्ष, वर्धन काल के पश्‍चात् अपनी पत्‍तियां गिरा देते हैं।

Decision maker
निर्णयकर्ता वह व्यक्‍ति जो किसी प्रस्ताव के लिए धन या अन्य संसाधन देने या उसका अनुमोदन करने का उत्‍तरदायी हो।

Declining growth
ह्रासमान वृद्‍धि वृद्‍धि की वह प्रावस्था जो त्वरित लघुगणकीय वृद्‍धि की प्रावस्था के बाद और वृद्‍धि की अंतर्जात प्रावस्था से पहले होती है।


logo