logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sacchi - disc
सैकीडिस्क एक वर्तुलाकार डिस्क जिसमें काले व सफेद रंग के एकांतर क्रम से चार भाग होते हैं इसको जल की आलता मापने और तुलना करने में प्रयोग करते हैं।

Sacrophagous
मांसभोजी वह जीव या कीट जो अन्य जीवों का मांस खाकर रहते हैं। जैसे फ्लैश फ्लाई, स्क्रूवर्म।

Salinity
लवणता जल एवं मृदा में लवण का अंश। अलवण जल की लवण मात्रा साधारण रूप से 0.5 भाग प्रति हजार व्यक्‍त की जाती है जबकि समुद्र जल का औसत सांद्रण 35 भाग प्रति हजार होता है।

Salt marsh
लवण कच्छ एक कच्छमय क्षेत्र जो कभी - कभी समुद्र के पानी से भर जाता है अथवा शुष्क प्रदेश में पाए जाने वाला एक अंत:स्थलीय कच्छ जिसके जल में लवण की मात्रा अधिक होती है।

Salt water intrusion
लवण जल अंतर्वेधन लवण जल का नई जगह पर प्रवेश करना। सामान्यत: यह समुद्र से आता है।

Salvage
उद्‍धार अपशिष्‍ट पदार्थ का उपयोग करना।

Sample
नमूना किसी समष्‍टि का छोटा, परंतु प्रतिनिधिक भाग जिससे पूरे संवर्ग के गुणों का आंकलन होता है।

Sampling frequency
प्रतिचयन प्रायिकता उत्‍तरोत्‍तर नमूनों को एकत्र करने के बीच का अंतराल।

Sanitary land fill
स्वच्छता भूभरण भूमि पर अपशिष्‍ट निपटाने का वह स्थल जिसमें अपशिष्‍ट को पतली परतों में फैलाकर संहनन कर उसे प्रतिदिन चिकनी मिट्‍टी या प्लास्टिक फ्रेम से ढक दिया जाता है।

Sanitary land filling
स्वच्छता भूभरण एक विशिष्‍ट विधि से भूमि पर ठोस अपशिष्‍ट निपटान करने की इंजीनियरीकृत विधि जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाता है। सबसे छोटे सुसंहत व्यवहार्य परिमाण में अपशिष्‍ट पतली परत में फैला होता है और प्रत्येक कार्य दिवस के अंत में इसे मिट्‍टी से ढक दिया जाता है।


logo