logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Oasis
मरु उद्‍यान मरुस्थल में स्थित उपजाऊ भूमि का टुकड़ा।

Obligate mutualism
अविकल्पी सहोपकारिता सहोपकारिता की वह स्थिति जिसमें जीवन निर्वाह के लिए दो जातियां अनिवार्यत: परस्पर - निर्भर रहती हैं।

Obligate parasite
अविकल्पी परजीवी वह जीव जो अपने जीवन - निर्वाह के लिए पूर्णत: अन्य जीवों पर निर्भर रहता है।

Obligate predator
अविकल्पी परभक्षी वह परभक्षी (परजीवी) जो अपने जीवन - निर्वाह के लिए किसी जाति - विशेष का ही भक्षण करता हैं।

Obligate symbiont
अविकल्पी सहजीवी वह जीव जिसका अस्तित्व दूसरे जीव के साथ सहजीवन के बिना संभव न हो।

Ocean
महासागर लवण - युक्‍त विशाल जलराशि जो पृथ्वी की सतह के दो - तिहाई भाग पर व्याप्‍त है।

Ocean current
महासागर धारा पृथ्वी के घूर्णन, सनातनी हवाओं, तापमान एवं घनत्व में विभिन्नता तथा लवणता में परिवर्तन के कारण उत्पन्न महासागर के सतही जल का संचलन जो प्रायः निश्चित दिशा में होता है।

Ocean dumping
महासागर सन्‍निक्षेपण बजरों और पाइपों द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्‍ट पदार्थों को समुद्र में फेंकना जो उसमें जमा हो जाते हैं।

Ocean thermal conversion
महासागर ऊष्मा रूपांतरण विशाल सूर्य ऊर्जा संग्राहक द्‍वारा प्राकृतिक महासागरीय पर्यावरण के एक भाग की ऊर्जा का सीधा उपयोग करना।

Ocean tide
महासागर ज्वार - भाटा महासागरों एवं सागरों के जलपृष्‍ठ के चंद्रमा तथा सूर्य के गुरुत्वाकर्षण से उत्पन्‍न उतार - चढ़ाव।


logo