logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vacuum sewarage
निर्वात वाहित मल व्यवस्था ऐसी वाहित मल - व्यवस्था जिसमें जल मल निर्वात द्‍वारा वाहित मल से अलग किया जाता है और उन्हें पृथक् रूप से उपचारित किया जाता है।

Vacuum tank
निर्वात टंकी एक प्रकार की संसाधन टंकी जिसमें उपचारित हो रहे उत्पाद को अव - वायुमंडलीय दाब में रखा जाता है।

Vadal
वडाल तट के निकट तिरने वाला।

Vadose
अधिभौम भूपृष्‍ठ और भौम जल - स्तर के बीच का क्षेत्र।

Vadose water (gravitational water)
अधिभौम जल (गुरुत्वीय जल) भौमजल स्तर के ऊपर वातित भूमि में पाया जाने वाला जल।

Vadose zone
अधिभौम जलक्षेत्र वह जलक्षेत्र जिसमें वातन होता है।

Vage
वेज वे जातियां जो पर्यावास की सीमा के प्रति निरपेक्ष होती है।

Vagil benthon
प्रकीर्णन नितलक समुद्रतल में विचरने वाले जीव।

Vagility
प्रकीर्णनता किसी जीव की प्रकीर्णन क्षमता।

Vagrant benthos
जंगम नितलवास समुद्रतल में रहने वाले वे जीव जो अध : स्तर के भीतर या उस पर विचरण करते हैं।


logo