logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fabric filter
कपड़ा छन्‍ना औद्‍योगिक उर्त्सजन में से धूल कणों को छानने के लिए उपयोग किए जाने वाला कपड़े का छन्‍ना।

Facultative
विकल्पी विभिन्‍न परिस्थितियों में रह सकने तथा विषम स्थितियों में अपने को अनुकूलित कर सकने की क्षमता वाले वे प्राणी जो आम तौर पर स्वतंत्र रूप से रहते हैं।

Factor compensation
कारक क्षतिपूर्ति जीवों की स्वयं को भौतिक पर्यावरण के अनुकूल ढालने और रूपांतरित कर लेने की क्षमता ताकि सीमाकारी कारकों, प्रतिबल अथवा अस्तित्व की भौतिक दशाओं को कम किया जा सके।

Famine
दुर्भिक्ष, अकाल साधारणतया युद्‍ध, बाढ़, सूखा, भूकंप अथवा अन्य महाविपत्‍ति जिसमें खाद्‍य उत्पादन और वितरण प्रभावित होने के कारण किसी क्षेत्र विशेष में भोजन की कमी से फैली भुखमरी और कुपोषण की स्थिति।

Fathom
फेथम गहराई को मापने की एक समुद्री इकाई जो 6 फुट या 1.829 मीटर की होती है।

Fauna
प्राणिजात् किसी क्षेत्र में पाए जाने वाले सभी प्राणी।

Fecundity
जननशक्‍ति, जनन क्षमता प्रति इकाई समय में प्रचुर संख्या में संतति के जनन की क्षमता।

Feedback inhibition
पुनर्भरण संदमन जैव - संश्‍लेषण पथ के अंतिम उत्पाद द्‍वारा उसके प्रारंभिक एंजाइम का संदमन।

Fermentation
किण्वन उपापचयी प्रक्रिया जिसमें अवायवी सूक्ष्मजीव शर्करा को एल्कोहॉल अथवा अम्ल और कार्बन डाईऑक्साइड में बदलकर ऊर्जा प्राप्‍त करते हैं।

Fertilizer
उर्वरक मृदा की उर्वरकता में वृद्‍धि करने वाला जैविक या रासायनिक पदार्थ।


logo