logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Jet aeration
प्रवेगी वातन आपंक सक्रियण की वह प्रक्रिया जिसमें छिद्रित पाइपों द्‍वारा वातनटंकी की लगभग एक चौथाई गहराई तक वायु के बड़े बुलबुलों का प्रवेश कराया जाता है।

Jet stream
जेट - प्रवाह क्षोभ मंडल में भूपृष्‍ठ से लगभग 12,000 मीटर की ऊंचाई पर क्षैतिज दिशा में चलने वाली वायुधारा।

Jetsam
क्षिप्‍तक समुद्रतट का वह क्षेत्र जहां अनेक प्रकार के प्लावी पदार्थ बह कर पहुंचते हैं या जमा हो जाते हैं। इस प्रकार जमा पदार्थ को प्लुतक भी कहते हैं।

Jurassic period
जुरैसिक कल्प पृथ्वी के ऐतिहासिक काल - क्रम में मेसोजोइक (द्‍वितीयक) महाकल्प का एक कल्प, जिसमें ट्राइएसिक और क्रिटेशस के बीच 15 करोड़ से लेकर 12.5 करोड़ वर्ष पूर्व तक का समय जाता है। इसे विशाल सरीसृपों का युग भी कहते हैं।

Juvenile water
मैग्मज जल भूगर्भ से व्युत्पन्‍न वह जल जो पहले कभी वायुमंडल एवं भूपृष्‍ठ पर विद्‍यमान न रहा हो। अर्थात् यह जलीय चक्र का भाग नहीं रहा।


logo