logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Q10
Q10 ऐसे तापमानों पर हो रही दो अभिक्रिया दरों का भागफल जिनमें 10ºC का अंतर हो।

Q10 rule (van't haff rule)
Q10 नियम (वान्ट हॉफ नियम) किसी जीव में हो रहे प्रक्रम की अनुक्रिया - दर जो कुछ निश्‍चित सीमाओं के भीतर प्रत्येक 10ºC तापमान के बढ़ने पर दुगुनी अथवा अधिक हो जाती है।

Qo2
QO2 किसी जीव द्‍वारा ग्रहण की जाने वाली ऑक्सीजन की वह मात्रा जिसे प्रति मिली ग्राम (शुष्क भार) प्रति घंटे माइक्रोलीटरों में अभिव्यक्‍त किया जाता है।

Q value
क्यू - मान किसी नाभिकीय अभिक्रिया में मुक्‍त अथवा अवशोषित ऊर्जा का मान।

Quacking bog
कंपी दलदल जल संतृप्‍त भूमि के ऊपर तैरने और वृद्‍धि करने वाला ऐसा दलदल जो चलने पर हिलने लगता है।

Quadrat
वर्गजालिका, क्‍वाड्रेट किसी जीव समुदाय का विश्‍लेषण करने के लिए प्रयुक्‍त एक ऐसा चौखटा, जिसकी लंबाई - चौड़ाई एवं आकृति सुनिश्‍चित होती है।

Quadrat method
वर्ग - जालिका विधि किसी परिसीमित क्षेत्र के भीतर पाई जाने वाली व्यष्‍टियों को गिनने अथवा उन्हें चार्ट द्‍वारा दर्शाने की विधि।

Quagmire
दलदल नम एवं मृदु भूमि का एक क्षेत्र, जिसके किसी स्थान पर पैर रखते ही पैर नीचे धंसने लगता है।

Qualitative analysis
गुणात्मक विश्‍लेषण किसी समुदाय में विभिन्‍न जीवों के गुणधर्मों का निर्धारण।

Qualitative data
गुणात्मक आंकड़े वे आंकड़े जो उन गुणों अथवा लक्षणों से पहचाने जाते हैं तथा मात्राओं में अभिव्यक्‍त नहीं किया जा सकते। उदाहरणार्थ, नीला और लाल विद्‍युत - चुंबकीय स्पेक्ट्रम के लिए गुणात्मक आंकड़े हैं।


logo