logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Autoecology
स्वपारिस्थितिकी किसी जीव विशेष या किसी जाति और उसके वातावरण के बीच संबंधों का अध्ययन।

Autogenic succession
स्वगत अनुक्रमण किसी पारितंत्र में मोटे तौर पर आंतरिक (स्व - उत्पन्‍न) पारस्परिक क्रियाओं द्‍वारा निर्धारित अनुक्रमिक परिवर्तन।

Autonecrosis
स्व - ऊतकक्षय किसी जीव के शरीर में स्वत: होने वाला ऊतक क्षय।

Autopelagic
स्व - वेलापवर्ती वे प्लवक जो निरंतर रूप से अध : स्थल पर रहते हैं।

Autotroph
स्वपोषी अकार्बनिक यौगिकों और ऊर्जा के स्रोतों से अपना भोजन बनाने वाला जीव जैसे हरे पादप।

Autotrophism
स्वपोषण पोषण का वह प्रकार जिसमें जीव द्‍वारा अपने शरीर के लिए स्वयं खाद्‍य पदार्थों का संश्‍लेषण किया जाता हैं।

Autotrophy
स्वपोषण पोषण का वह प्रकार जिसमें जीव द्‍वारा अपने शरीर के लिए स्वयं खाद्‍य पदार्थों का संश्‍लेषण किया जाता हैं।

Automated cartography
स्वत: मानचित्रकला मानचित्र तैयार करने की वह विधि जिसमें कंप्यूटर की सहायता से प्रदर्श युक्‍तियों का प्रयोग किया जाता है।

Automated data processing
स्वत: आंकड़ा प्रक्रमण आंकड़ा प्रक्रमण में किसी भी प्रकार के स्वचालन के लिए प्रयोग किया गया क्रमादेश।

Auxotroph
विपोषी ऐसे उत्परिवर्ती सूक्ष्मजीव जिन्हें अपनी वृद्‍धि के लिए न्यूनतम अनिवार्य माध्यम के लिए भी अतिरिक्‍त अन्य वृद्‍धि कारकों की आवश्यकता होती है।


logo