logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Asbestosis
आर्ति, एस्बेस्टॉसिस ऐस्बोस्टॉस के महीन रेशों के नि : श्‍वसन के कारण फेफड़ों में होने वाला एक रोग।

Asepsis
अपूति ऐसी अवस्था जिसमें कोई संक्रमणकारी या दूषणकारी सूक्ष्मजीव न हो।

Ash
राख, भस्म किसी पदार्थ के पूर्ण दहन के पश्‍चात् बचा हुआ शेष खनिज भाग।

Assay
आमापन किसी पदार्थ के घटकों का गुणात्मक और मात्रात्मक निर्धारण जैसे औषध, हॉर्मोन आदि का।

Assessor
आकलनकर्ता पर्यावरण प्रभाव का मूल्यांकन करने वाला अधिकृत व्यक्‍ति, अभिकरण या कंपनी।

Assimilation
स्वांगीकरण बाहर से ग्रहण किए खाद्‍य पदार्थों की जैव क्रियाओं द्‍वारा जीवद्रव्य में परिणति।

Assimilative capacity
स्वांगीकरण क्षमता किसी जलाशय की वह सामर्थ्य जिसके कारण उसमें अपशिष्‍ट पदार्थ जल के साथ बह कर पहुंच तो जाता है लेकिन उसे प्रदूषित नहीं कर पाता।

Atoll
प्रवाल द्‍वीप - वलय एक वृत्‍ताकार या दीर्घवृत्‍तीय अथवा अश्‍व नाल के समान निर्मित प्रवाल द्‍वीप माला जो किसी लैग्यून और खुले सागर के मध्य पाई जाती है।

Atmometer
वाष्पनमापी जल के वाष्पन की दर को मापने वाला यंत्र।

Atmosphere
वायुमंडल 1. पृथ्वी के चारों ओर व़िद्‍यमान गैसीय आवरण। 2. दाब मापने के लिए प्रयुक्‍त एक इकाई।


logo